शामली डीएम द्वारा सातवीं आर्थिक गणना हेतु निर्धारित टीम को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया

शामली डीएम द्वारा सातवीं आर्थिक गणना हेतु निर्धारित टीम को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

शामली जिलाधिकारी अखिलेश सिंह द्वारा सातवीं आर्थिक गणना हेतु निर्धारित टीम को हरी झंडी दिखाकर किया कार्य का शुभारंभ, कार्य को पूर्ण गुणवत्ता एंव समय पूर्वक संपादित करने के दिए निर्देश।


जिलाधिकारी अखिलेश सिंह द्वारा प्रातः 10 बजे, कलक्ट्रेट परिसर से सातवीं आर्थिक गणना 2019 के कार्य के लिए प्रशिक्षित टीम को हरी झण्डी दिखाते हुए रवाना कर के शुभारंभ किया गया ।


इस अवसर पर लक्ष्मी देवी अर्थ एवं संख्याधिकारी, संजय भटनागर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा, महबूब अपर संख्याधिकारी, सी एस सी जिला प्रबंधक आँचल संगल व तान्या संगल तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने आर्थिक गणना कार्य में लगे प्रगणकों से निर्धारित एप तथा कार्य की जानकारी प्राप्त की, जिस पर उन्हें बताया गया कि सभी प्रगणकों आर्थिक गणना के कार्य को सुचारू और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने प्रगणकों को निर्देश दिए कि इस कार्य को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापरक तरीके से सम्पन्न कराएं तथा उन्होंने जिले के सभी आमजनों व उद्यमियों का आर्थिक गणना के महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग करने का आहवान किया है।

इस अवसर पर जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी लक्ष्मी देवी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार कॉमन सर्विस सेंटर संचालक सेंटर के संचालकों के अंतर्गत प्रगणकों द्वारा घर-घर जाकर मोबाइल ऐप के माध्यम से सभी आर्थिक क्रियाकलापों को ऑनलाइन फीड किया जाना है। गणना के पश्चात डाटा को गोपनीय रखा जाएगा। अभी तक देश में 6 आर्थिक गणना हो चुके हैं तथा सातवें आर्थिक गणना का कार्य प्रारंभ हो चुका है, जिसका उद्देश्य रोजगार के सटीक आंकड़े एकत्रित करना, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गणना के माध्यम से श्रमिकों का सर्वेक्षण तथा औपचारिक एवं अनौपचारिक रोजगार क्षेत्रों में श्रमिकों की आर्थिक गतिविधियों को स्पष्ट करना है।

epmty
epmty
Top