सूरेश राणा ने सूरज देवी मैमोरियल राजकीय महिला चिकित्सालय और लाला इंद्रप्रकाश इंटर काॅलेज के भवन का किया उद्घाटन

सूरेश राणा ने सूरज देवी मैमोरियल राजकीय महिला चिकित्सालय और लाला इंद्रप्रकाश इंटर काॅलेज के भवन का किया उद्घाटन
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

शामली उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री सूरेश राणा ने थानाभवन विधानसभा के गांव बाबरी में सूरज देवी मैमोरियल राजकीय महिला चिकित्सालय का फीता काटकर शुभारंभ किया।जिसके बाद अस्पताल की वार्ड में बैड आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया।





आपको बताते चलें वर्तमान में स्वर्गीय लाला चन्द्र प्रकाश के पौत्र राघव स्वरूप ने टिकौला शुगर मिल्स लिमिटेड के सौजन्य से सूरज देवी मैमोरियल राजकीय महिला चिकित्सालय के भवन का जीर्णोद्धार कराया है।सूरज देवी मैमोरियल राजकीय महिला चिकित्सालय के लिए बाबरी के जमीदार स्वर्गीय लाला चन्द्र प्रकाश ने अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय सूरज देवी की स्मृति में भूमि दान करके इस पर चिकित्सालय भवन का निर्माण सन् 1978 में कराया था ।





इस दौरान गन्ना मंत्री सूरेश राणा ने ग्रामीणों को दस आयुष्मान कार्ड भी प्रदान किए गए। वहीं मोके पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि यहां पर परिवार नियोजन की सुविधा एंव गरीब गर्भवती महिलाओ की जांच एवं निःशुल्क दवाईयां वितरित की जाती है।


इसके बाद गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने लाला इंद्रप्रकाश इंटर काॅलेज के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया।गन्ना मंत्री सूरेश राणा ने इस दौरान वृक्षारोपण भी किया।





लाला इंद्रप्रकाश इंटर काॅलेज के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि शिक्षा सबके लिए बेहद जरूरी है। यदि शिक्षा के क्षेत्र में लोग आगे आए तो गरीब छात्र-छात्राओं को भी इसका लाभ मिल सकता है,लाला इंद्रप्रकाश ने बाबरी में इंटर कालेज की स्थापना करवाकर हजारों बच्चों को शिक्षा का लाभ दिलाया अब उनके पुत्र सोमांश प्रकाश और कालेज में विशाल सभागार का निर्माण कराया गया है।


आपको बताते चलें सन 1951 में बाबरी के जमींदार स्वर्गीय लाला इन्द्र प्रकाश तथा उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने बाबरी तथा उसके आसपास के क्षेत्र में शिक्षा के विस्तार के लिये जमीन दान की थी।मार्च , 1956 में स्वर्गीय पण्डित कमलापति त्रिपाठी , तत्कालीन सिंचाई मंत्री , उत्तर प्रदेश सरकार के कर कमलों द्वारा स्कूल की स्थापना किये जाने के लिये शिलान्यास किया गया था





गन्ना मंत्री सूरेश राणा ने कहा कि यदि समाज की बेहतरी के लिए कोई भी व्यक्ति एक कदम चलता है तो समाज उसको हमेशा याद रखता है। नवनिर्मित सभागार में दो हजार लोग एक साथ बैठ सकते हैं जिसके निर्माण में करीब 40 लाख की लागत आयी है। उन्होंने कहा कि गांव हाथी करौदा में जल्द ही 800 करोड रुपये की लागत से बिजलीघर का निर्माण कराया जाएगा जिससे आने वाली पांच पीढी तक बिजली की समस्या पैदा नहीं होगी और घर-घर में बिजली अपनी रोशनी फैलाएगी। उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री सडक योजना के अंतर्गत बुटराडा से हींड, बंतीखेडा से थानाभवन तक सडक निर्माण कराया है और तीस माह के अंदर जनपद में दो राजकीय महाविद्यालय भी बनाए जाएंगे ताकि बच्चों को शिक्षा के लिए दूर दराज न जाना पडे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर विकास कर रहा है। पानीपत-खटीमा व दिल्ली-यमनौत्री मार्ग भी कार्य भी प्रगति पर है।


नागरिकता संशोधन कानून पर कैबिनेट मंत्री सूरेश राणा ने कहा कि इस बिल के विरोध में देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं लेकिन शामली जनपद पूरी तरह शांत रहा इसके लिए यहां के लोग बधाई के पात्र हैं। हमारे जिले में सभी धर्मों के लोग आपसी प्यार मौहब्बत से रहते हैं।


पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा व सुरक्षा देने का काम इस सरकार ने अच्छे तरीके से किया है। उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक सोमांश प्रकाश ने कुछ माह पूर्व शामली के राजकीय चिकित्सालय में एक अत्याधुनिक मशीन भी उपलब्ध करायी है जिसका मरीजों को लाभ मिल रहा है।


इस मौके पर पूर्व विधायक सोमांश प्रकाश, पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल, सुधीर प्रकाश, निधिश प्रकाश, प्रमोद कुमार अट्टा, सीएमओ डा. संजय भटनागर, विजय गर्ग पूर्व आईजी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top