शामली पुलिस ने किये 5 क्रिमिनल अरेस्ट

शामली पुलिस ने किये 5 क्रिमिनल अरेस्ट

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में शामली पुलिस अपराधियों की कमर तोड़ने का निरंतर वर्क कर रही है। आज उनके नेतृत्व में जनपद के चार थानों की पुलिस ने 5 गुडवर्क करते हुए 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर कारागार की सींखचों के पीछे डाल दिया है। इसमें थानाभवन पुलिस ने दो गुडवर्क में दो अपराधी व थाना झिंझाना, थाना कोतवाली शामली और कैराना पुलिस ने एक-एक अपराधी को दबोचा है।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध वाहनध्व्यक्ति चैकिंग अभियान के क्रम में थाना झिंझाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सूचना पर गंगोह-चौसाना रोड़ से 01 वांछित चोर को चोरी की मोटरसाइकिल एवं अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। वांछित चोर का नाम शोएब पुत्र हनीफ निवासी ग्राम चैसाना थाना झिंझाना जनपद शामली है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा उक्त चोरी की मोटरसाइकिल हरियाणा राज्य से काफी समय पूर्व किसी व्यक्ति से कम पैसों में खरीदी जाना बताया है। अभियुक्त से पूछताछ कर चोरी की अन्य घटनाओं व अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना झिंझाना पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनिल कुमार, कांस्टेबल नरेश कुमार, संदीप कुमार शामिल रहे।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे महिलाओं के विरूद्ध अपराध की रोकथाम एवं महिला अपराधों से संबंधित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में थाना कोतवाली शामली पुलिस द्वारा 3 तलाक के मामले में वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम ऐजाद पुत्र अदरीश निवासी खेडी करमू थाना कोतवाली जनपद शामली है। पुलिस ने अपराधी के विरूद्ध कारवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

ज्ञात हो कि दिनांक 16.06.2021 को वादिया गुलफामा द्वारा खुद के पति द्वारा उसको 3 बार कहकर तलाक देने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर लिखित तहरीर दी गयी थी । दाखिला तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जयकिशोर, कांस्टेबल भानू शामिल रहे।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे महिलाओं के विरूद्ध अपराध की रोकथाम एवं महिला अपराधों से संबंधित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में थानाभवन पुलिस द्वारा नाबालिग युवती से छेड़छाड़ मामले में वांछित 01 अपराधी को चरथावल अड्ड़े से गिरफ्तार किया है। अपराधी का नाम कन्हैया पुत्र संतराम निवासी हसनपुर लुहारी थाना थानाभवन जनपद शामली है। पुलिस ने अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे कारागार की ओर रवाना कर दिया है।

ज्ञात हो कि दिनांक 05.06.2021 को थानाभवन क्षेत्रान्तर्गत नाबालिग युवती के साथ छेड़छाड़ के संबंध में पीड़िता के परिजन द्वारा थानाभवन पर तहरीर दाखिल की गई थी । दाखिला तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक उपेन्द्र सिंह, कांस्टेबल सचिन, राहुल कुमार, यशवीर सिंह शामिल रहे।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्तिध्वाहन चैकिंग अभियान के क्रम में थाना थानाभवन पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान जलालाबाद तालाब के पास से 1 अभियुक्त को अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभियुक्त का नाम मुकरम पुत्र अलीनीवाज निवासी भैसानी इस्लामपुर थाना थानाभवन जनपद शामली है। बरामद अवैध हथियार के संबंध में अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना थानाभवन पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सचिन पूनिया, हैड कांस्टेबल शहजाद अली मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार जिला बदर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कैराना पुलिस द्वारा जिलाबदर किया गया अभियुक्त मोहित उर्फ गोटी पुत्र मांगा को सत्यापन की कार्यवाही में घर पर ही निवास करते हुए पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को पूछताछ में अपराधी ने अपना नाम मोहित उर्फ गोटी पुत्र मांगा निवासी ऊंचा गांव थाना कैराना जनपद शामली बताया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गये अभियुक्त के विरुद्ध थाना कैराना पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजकुमार, कांस्टेबल मोहित, सुनील कुमार शामिल रहे।

epmty
epmty
Top