शराब तस्करों पर शिकंजा- भारी मात्रा में शराब बरामद कर किये 3 अरेस्ट

शराब तस्करों पर शिकंजा- भारी मात्रा में शराब बरामद कर किये 3 अरेस्ट

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने शराब तस्करों पर शिकंजा कसा हुआ है। आये दिने शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव की अगुवाई में थाना झिंझाना पुलिस द्वारा आज 3 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से पुलिस ने शराब समेत तस्करी में इस्तेमाल किया गया टाटा गाड़ी बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी एंव बरामदगी अभियान के क्रम में थाना झिंझाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान गाडीवाला चैराहे से अवैध 213 पेटी देशी शराब, 2 पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का, 10 लीटर रैक्टीफाइड व 900 ग्राम यूरिया व तस्करी में प्रयुक्त टाटा 407 के साथ 03 तस्करो को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। तस्करी करने वालों का नाम गुड्डू पुत्र गोविन्द वर्मा निवासी ग्राम भूईधरवा जनपद गोरखपुर हाल सीएन-101 गली नंबर 03 गुलशन चैक पटेल नगर थाना पटेल नगर नई दिल्ली, इस्तीखार पुत्र उनेद निवासी सिथोलिया जनपद दरभंगा बिहार हाल 2088 गली नंबर 20 प्रेम नगर सब्जी मण्डी थाना पटेल नगर नई दिल्ली, अनीता पत्नि सुनील कुमार निवासी चन्द्रलोक साबुन गोदाम मलियाना फाटक थाना टी0पी0 नगर जनपद मेरठ है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना झिंझाना पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना झिंझाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर, उपनिरीक्षक धीरज तोमर, कांस्टेबल अंकुर चैधरी, दिव्यांशु त्यागी, महिला कांस्टेबल आरती शामिल रही।

epmty
epmty
Top