आचार संहिता के उल्लघंन पर प्रधान प्रत्याशी की चार गाडियां जब्त

आचार संहिता के उल्लघंन पर प्रधान प्रत्याशी की चार गाडियां जब्त

शामली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांति और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के प्रयासों में लगे एसपी सुर्कीति माधव चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की गतिविधियों पर लगातार अपनी पैनी नजर लगाये हुए है। पुलिस द्वारा पंचायत चुनाव लड रहे प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिये गये है। इसके बावजूद भी कुछ प्रत्याशी अपनी औछी हरकतों से बाज नही आ रहे है। कोतवाली पुलिस ने बिना अनुमति के चुनाव प्रचार में लगी प्रधान पद के प्रत्याशी की चार कारों को जब्त कर लिया है।

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन करते हुए मतदाताओं को प्रलोभित करने से नियन्त्रित करने के लिए पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा जनपद पुलिस को निरन्तर सूचना संकलित कर कार्वयाही किये जाने हेतु आदेश दिये गये हैं। सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें ग्राम बहावड़ी में प्रधान पद के प्रत्याशी बबली द्वारा खुद के चुने जाने हेतु 8-10 गाडियों के काफिले के साथ चुनाव प्रचार करते हुए दिखाया जा रहा है । वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा थाना कोतवाली शामली पुलिस को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने एवं गाडियों को जब्त किये जाने के आदेश दिये गये। एसपी से मिले निर्देशों के बाद थाना कोतवाली शामली द्वारा ग्राम बहावड़ी से प्रधान पद की प्रत्याशी बबली द्वारा चुनाव प्रचार हेतु प्रयुक्त की गई 04 गाडियों स्कॉर्पियो, वेगनार, स्विफ्ट व स्विफ्ट डिजायर को कब्जे में लेकर सीज कर जब्त कर लिया गया है। आचार संहिता का उल्लंघन करने में शामिल प्रधान पद प्रत्याशी बबली व उसके समर्थकों के विरुद्ध थाना कोतवाली शामली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिसके संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। प्रधान पद प्रत्याशी बबली द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है। प्रत्याशी द्वारा कोर्ट में बॉण्ड दिया गया था, जिसका उल्लंघन होने के कारण थाना कोतवाली शामली पुलिस बॉण्ड की धनराशि जब्त किये जाने की कार्यवाही हेतु रिपोर्ट संबंधित न्यायालय को भेजी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक शामली सुर्कीति माधव ने बताया कि उनके द्वारा निरन्तर निगरानी कराई जा रही है। यदि किसी के पास ऐसी जानकारी हैं जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन की श्रेणी में आता है तो इस संबंध में पुलिस को सूचित करें। जिससे कि उनके विरुद्ध भी आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि जो लोग चुनावों के दृष्टिगत पाबन्द कराये गये हैं और कानून का उल्लंघन करते हुए पाये जायेगें उनके विरुद्ध भी पाबन्दी की धनराशि भी जब्त कराई जायेगी।

















epmty
epmty
Top