DM-SP ने किया महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का शुभारम्भ

DM-SP ने किया महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का शुभारम्भ

शामली। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डीएम जसजीत कौर व एसपी सुकीर्ति माधव ने थाना कैराना परिसर में महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का फीता काटकर उद्घाटन किया। एसपी ने बताया कि इससे आसपास के थानों की महिलाओं को काफी फायदा होगा और महिला थाने तक जाने में लगने वाला उनका धन व समय भी बचेगा।


ज्ञातव्य है कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शारदीय नवरात्रों में नारी सम्मान व स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया गया था। इसके अंतर्गत सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। इस अभियान के दूसरे चरण में महिलाओं के लिए प्रत्येक जनपद में महिला थाना के अलावा महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बनाए जाने के निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में आज नारी सशक्तीकरण की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का थाना कैराना में विधिवत शुभारंभ किया गया। इस चौकी में नियुक्त पुलिस बल, अभिलेख एवं महिलाओं से संबंधित मूलभूत सुबिधाओं के संबंध में जानकारी दी गई।

चौकी के शुभारंभ के उपरान्त एसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बनने से कैराना और इसके आस-पास के थाने झिंझाना, कांधला की महिला संबंधी समस्याओं/पारिवारिक मामलों के त्वरित निस्तारण में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि रिपोर्टिंग चौकी खुलने से पीडित महिलाओं को महिला थाना जाने की आवश्यकता नहीं होगी, इसके साथ ही उनके समय एवं धन की भी बचत होगी। महिला रिपोर्टिंग चौकी का कार्यभार एसआई टीनू चौधरी को दिया गया है। इस दौरान एसडीएम कैराना उद्भव त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी कैराना जितेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक कैराना तथा पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top