विकास ही योगी सरकार की पहली प्राथमिकता: सुरेश राणा

विकास ही योगी सरकार की पहली प्राथमिकता: सुरेश राणा
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

शामली गन्ना मंत्री चीनी मिलें एवं औद्योगिक विकास मंत्री सुरेश राणा के कर कमलों द्वारा आज विकासखंड थानाभवन के अंतर्गत आने वाले ग्राम हरड़ फतेहपुर में एम०एस०डी०पी० योजनान्तर्गत राजकीय बालिका डिग्री कॉलेज निर्माण कार्य स्वीकृत लागत 942 लाख का शिलान्यास किया गया।





कार्यक्रम में गन्ना मंत्री चीनी मिलें एवं औद्योगिक विकास मंत्री सुरेश राणा ने उपस्थित हजारों की संख्या में बैठे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले छात्र-छात्राएं शामली व आसपास के जनपदों में जाकर शिक्षा ग्रहण करते थे। परंतु अब राजकीय महाविद्यालय के बन जाने से छात्र छात्राओं को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि जब से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब से दोनों ने देश में प्रदेश की कमान संभाली है तब से चाहू और विकास की गंगा बहाई जा रही है।लगातार सड़कों का निर्माण हो रहा है और शिक्षा के क्षेत्र में भी आज उत्तर प्रदेश अग्रणी भूमिका निभा रहा है।






जनपद शामली में यह दूसरा राजकीय महाविद्यालय है जो योगी आदित्यनाथ के आशीर्वाद से बन रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून कृषि व्यवस्था से लेकर के तमाम व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है, गुंडागर्दी अराजकता का माहौल पूरी तरह खत्म हो चुका है।आज प्रदेश का हर आमजन, किसान व व्यापारी खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि उत्तर प्रदेश को एक शिक्षित प्रदेश बनाया जाए और उसके लिए देहात क्षेत्रों में भी शिक्षा की प्रगति के लिए कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि विद्यालयों के निर्माण के प्रति छात्र छात्राओं में काफी उत्साह है क्योंकि वही बच्चे इन विद्यालयों में पढ़कर एक दिन एक प्रतिष्ठित पद को हासिल करते हुए अपने देश का प्रदेश का जनपद का और अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे।





कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्ण सिंह व राजपाल सिंह ने संयुक्त रूप से की व संचालन मास्टर नरोत्तम कुमार ने किया। इस दौरान जिला अधिकारी अखिलेश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर संदीप कुमार,भाजपा जिला अध्यक्ष पवन तरार, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, सत्येंद्र तोमर, ठाकुर जयपाल सिंह, सोमवीर सिंह, गौतम प्रधान, वीरेंद्र सिंह, आंनद ठाकुर, मनोज ठाकुर, पुनीत द्विवेदी समेत हजारों की संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त गांव में मंत्री सुरेश राणा ने 58 लाख रुपए की कीमत से बनकर तैयार हुई 2 सड़कों का लोकार्पण भी किया। ये सड़क दिल्ली रोड से होते हुए नोजल मार्ग को जोड़ती है।

epmty
epmty
Top