रामलीला आयोजन में हो कोविड गाइडलाइन का 100% पालन: ADM

रामलीला आयोजन में हो कोविड गाइडलाइन का 100% पालन: ADM

शामली। कलेक्ट्रेट के सभागार में अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज रामलीला दशहरा रामनवमी के संबंध में रामलीला कमेटी के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में रामलीला आयोजन को लेकर कमेटी के प्रतिनिधियों के साथ मंथन करते हुए अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित कमेटी के प्रतिनिधियों से कहा कि रामलीला आयोजन में 65 वर्ष एवं 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों को रामलीला आयोजन किसी भी प्रकार की दुकान बनाने एवं किसी कार्यक्रम को करने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रामलीला कमेटी के प्रतिनिधियों में भी कोई 65 वर्ष से अधिक उम्र का ना हो इसका भी विशेष रूप से ध्यान रखा जाना है। इसके अलावा अपर जिलाधिकारी ने रामलीला कमेटी के प्रतिनिधियों से कहा कि आयोजन वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कमेटी प्रतिनिधियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि यदि आयोजन के दौरान किसी को स्वास्थ्य संबंधी या कोई कोरोना पॉजिटिव आता है तो उसकी सूचना तत्काल जिला मुख्यालय पर स्थापित एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर कंट्रोल रूम नंबर-01398-270203 पर कॉल कर दी जाए।जिससे समय से कार्रवाई की जा सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कोविड के दृष्टिगत कि रामलीला आयोजन के पास एक आइसोलेशन कक्ष भी स्थापित किया जाएगा। जिसका जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सके।बैठक में अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित कमेटी के सदस्यों को एक सुर में कहा कि कोविड-19 ध्यान में रखते हुए कोविड की गाइडलाइन का शत-प्रतिशत रुप से पालन किया जाना है। उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित उप जिलाधिकारी द्वारा स्थल क्षमता के अनुसार आयोजन करने की अनुमति दी जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित रामलीला कमेटी के प्रतिनिधियों के सुझाव भी प्राप्त किए गए जिसमें कमेटी के सदस्यों द्वारा प्रशासन कही गई बातों का शत-प्रतिशत पालन करने एवं कॉविड को ध्यान में रखते हुए मानक के अनुसार कार्यक्रम करने की बात कही। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव, सदर एसडीएम संदीप कुमार, एसडीएम ऊन मणि अरोड़ा, एसडीएम कराना उद्भव त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण एवं रामलीला कमेटी के प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top