कप्तान विनीत ने भ्रमण कर, पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु दिये मंत्र

कप्तान विनीत ने भ्रमण कर, पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु दिये मंत्र

शामली। जनपद शामली के पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने शहर का भ्रमण कर लाॅकडाउन का जायजा लिया। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। कप्तान विनीत जायसवाल ने कहा कि समस्त पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से बचाव के लिये सावधानी बरतें।



लॉकडाउन के मद्देनजर पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने लाॅकडाउन के अनुपालन का जायजा लेने के लिये शहर में भ्रमण पर निकले। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने शामली शहर का भ्रमण कर एसटी तिराहा, गुरद्वारा तिराहा, भिक्की मोड, फब्बारा चैक, विजय चैक, अजन्ता चैक पर तैनात पुलिस बल को चैक किया गया। समसत पुलिसकर्मी ड्यूटी प्वाइंट पर मौजूद मिले। इसी दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की चेकिंग करते मिले। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को लाॅकडाउन का पालन कराने जाने के संबध में जरूरी दिशा निर्देश दिये। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने कहा कि समस्त पुलिसकर्मी ड्यूटी के समय कोरोना वायरस से बचाव के लिये सभी जरूरी उपाय व सावधानियां बरतें और ड्यूटी के दौरान फेस कवर एवं फेस शील्ड का इस्तेमाल करें, हाथों को सैनेटाईज करते रहे। चेकिंग के दौरान आपस में सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखें तथा जो वाहन अकारण पाये जायें उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये और बेवजह घूमते हुए पाये जाने वाले लोगो के विरूद्ध लॉकडाउन उल्लंघन में कानूनी कार्यवाही की जाये। लॉकडाउन का अनुपालन प्रत्येक दशा में पूरी सख्ती के साथ परन्तु शालीनता के साथ कराया जाये। इसके साथ ही उन्होने पुलिस कर्मियों को स्वास्थ्य के प्रति विशेष रूप से ध्यान दिये जाने एवं सचेत रहने के निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान शामली क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र कुमार, शामली कोतवाली प्रभारी एवं आदर्श मण्डी अपने अपने क्षेत्रों में गस्त करते हुए मौजूद मिले।

epmty
epmty
Top