महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर जिलाधिकारी ने किया शामली को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने का आह्वान

महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर जिलाधिकारी ने किया शामली को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने का आह्वान
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

शामली कलेक्टेट के सभागार में महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान की उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को घोषणा कराते हुए जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि हम सभी जनपद शामली के जिम्मेदार नागरिक है और जिला प्रशासन यह घोषणा करता है कि महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर हम अपने जिले को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कुष्ठ रोगी को पहचानना बहुत आसान है और यह साध्य है। इसलिए हम सभी कुष्ठ रोगियों को जितनी जल्दी हो सके खोजने के लिए हर सम्भव प्रयास करेगें तथा इसके साथ हम यह भी घोषणा करते है कि हम कुष्ठ प्रभावी व्यक्ति से कोई भेदभाव नहीं करेगें और न ही किसी दूसरे व्यक्ति को कुष्ठ रोग प्रभावित व्यक्ति के साथ भेदभाव करने देगें। हम व्यक्तिगत एवं सामुहिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों से जुड़े कंलक और भेदभाव को समाप्त करने के लिए बापू के आदर्शों पर चलेगें। और उनको समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए अपना पूर्ण योगदान देगें।





इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को टीम बनाकर जनपद में जितने भी कुष्ठ रोगी है उनका चिन्हांकित करने के निर्देश दिए मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि कुष्ठ रोगियों के लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क इलाज दिया जाता है। इसके अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा कुष्ठ रोग के लक्षणों एवं उससे बचाव के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी गई।






भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में निर्धारित समय 11ः00 बजे कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, अपर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी संदीप कुमार सिंह,मुख्य चिकित्साधिकारी संजय भटनागर सहित आदि अधिकारियों/कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन धारण किया।

epmty
epmty
Top