नगर के अंदर नियमित रूप से साफ सफाई हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए : डीएम

नगर के अंदर नियमित रूप से साफ सफाई हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए : डीएम
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

शामली कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में नगर विकास कार्यों की बैठक आयोजित की गई।






कूड़ा उठाने के बाद कूड़े के लिए जो स्थान चिन्हित किया गया है उस स्थान पर ही कूड़ा डाला जाए

आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने नगर विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए समस्त अधिशासी अधिकारियों को यह निर्देश दिए नगर के अंदर नियमित रूप से साफ सफाई हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए और प्रतिदिन स्वयं भी निरीक्षण करते हुए मोहल्लो आदि में जाए और जो अच्छे लोग हैं उनसे बातें करें और किए गए निरीक्षण की रिपोर्ट भी तैयार की जाए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि कूड़ा उठाने वालों के पास हाथ वाली गाड़ी आवश्यक रूप से हो और नगर के अंदर ट्रैक्टर, वाहन द्वारा जो कूडा उठाकर ले जाया जाता है उसे ढककर ले जाया जाए ताकि कूड़ा इधर उधर ना गिरे और अनावश्यक गंदगी ना फेल पाए इसका भी विशेष ध्यान रखना है। उनके द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि कभी भी निरीक्षण किया जा सकता है यदि कहीं खामियां पाई गई तो कार्यवाही की जायेगी। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए गए कि कूड़ा उठाने के बाद कूड़े के लिए जो स्थान चिन्हित किया गया है उस स्थान पर ही कूड़ा डाला जाए।

भारत सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम मिशन इंद्रधनुष नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को मिशन मोड में ही पूरा करना है


बैठक में जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि भारत सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम मिशन इंद्रधनुष नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को मिशन मोड में ही पूरा करना है और ऐसे परिवार के बच्चे जिनको अभी तक टीकाकरण नही हुआ है, उनका टीकाकरण कराना है और जो नहीं कराते हैं उनको टीकाकरण के महत्व के बारे में बताना है। और टीकाकरण कार्यक्रम को शत-प्रतिशत पूरा करते हुए सफल बनाना है।


इस मौके पर अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर संदीप कुमार, उपजिलाधिकारी,गौरव सिंह सोगरवाल समस्त अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top