बेमिसालः SSP ने किया कुछ ऐसा- हो उठी वाह-वाह

बेमिसालः SSP ने किया कुछ ऐसा- हो उठी वाह-वाह

इटावा। एसएसपी आकाश तोमर ने पुलिसिंग और अपने व्यक्तित्व का बेमिसाल उदाहरण पेश किया है। एक छात्र द्वारा उन्हें मैसेज किया गया कि सर, मैं एक विद्यार्थी हूं, जुर्माने की भारी भरकम रकम भरने में असमर्थ हूं। प्लीज मेरी मदद करें। विद्यार्थी की मदद की गुहार सुनकर एसएसपी ने जो किया, वह सभी के लिए एक अनूठा उदाहरण है। उनकी अनूठी कार्यशैली की चारों ओर प्रशंसा हो रही है। सभी एसएसपी की वाहवाही कर रहे हैं। एसएसपी आकाश तोमर ने अपनी दूरदर्शिता के चलते सभी के मन में एक अलग स्थान बना लिया है।

मामला बहुत ही रोचक है। यह मामला ऐसा है, जो कि बहुत ही सिम्पल सा प्रतीत होता है, लेकिन एसएसपी आकाश तोमर ने इस मामले में ऐसा कर दिया कि यह खास हो गया और सबकी नजरों में चढ़ गया। हुआ यूं कि एसएसपी आकाश तोमर को इटावा के ग्राम हरिहरपुर निवासी दीपेन्द्र ने ट्वीट किया। दीपेन्द्र ने बताया कि सर मैं आज शाम के समय बाईक पर पढ़ाई करके वापिस आ रहा था। इसी दौरान मुझे पुलिस कर्मियों ने रोक लिया। बाईक की नम्बर प्लेट से नम्बर हट गया था, जिस कारण मुझ पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दीपेन्द्र ने ट्वीटर पर अपनी गलती तो स्वीकार की ही, साथ ही एसएसपी आकाश तोमर से कहा कि सर मैं विद्यार्थी हूं। घर की स्थिति बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है। मैं चालान की भारी-भरकम रकम भरने में असमर्थ हूं। कृपया सर आप मेरी मदद कीजिये। आप बहुत लोगों की मदद करते हैं, ऐसा मैंने सिर्फ सुना ही नहीं, वरन देखा भी है। मेरी भी हैल्प कीजिये सर, आपकी दया होगी।

एसएसपी आकाश तोमर ने जब उक्त ट्वीट को पढ़ा, तो उन्होंने सभी के लिए एक अनूठा उदाहरण पेश किया। उन्होंने जो किया, उससे न सिर्फ दीपेन्द्र की मदद हुई, वरन वह कार्य अन्य के लिए भी प्रेरणा बन गया। एसएसपी आकाश तोमर ने दीपेन्द्र को ट्वीट किया आपको चालान कैंसिल हो गया है। शुभकामनाएं। जब उनके ट्वीटर एकाउंट पर लोगों को चालान कैंसिल होने की जानकारी मिली, तो लोग वाहवाही कर उठे। सभी ने एसएसपी आकाश तोमर की कार्यप्रणाली की सराहना की। नागरिकों का कहना है कि अफसर होने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान के गुण होना भी बहुत जरूरी है। शिक्षा के साथ संस्कार बहुत मायने रखते हैं, जैसे कि आकाश तोमर। ऐसे अफसर पर गर्व करना चाहिए। सभी एसएसपी आकाश तोमर को उनके अनूठे कार्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। नागरिकों का कहना है कि एसएसपी आकाश तोमर न सिर्फ अच्छे अफसर हैं, वरन वे बहुत अच्छे इंसान हैं।

epmty
epmty
Top