ब्राहमण सम्मलेन का पंडाल खचाखच रहा भरा- राकेश को पहनाई पगड़ी

ब्राहमण सम्मलेन का पंडाल खचाखच रहा भरा- राकेश को पहनाई पगड़ी

मुजफ्फरनगर। जनपद के जीआईसी मैदान में ब्राहमण महासम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये ब्राहमण समाज के लोग शहर के सड़कों पर भगवान परशुराम के झंडे को लहराते हुए पहुंचे। यह सम्मेलन वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा के नेतृत्व में किया गया है। इस सम्मेलन में लोगों के लिये लगाया गया पंडाल भारी भीड के कारण हाउसफुल हो गया था। पूरा पंडाल और मंच राकेश शर्मा जिंदाबाद के नारे से गूंज रहा था। लोगों में इतना उत्साह दिखाई दे रहा था कि लोग ऐसी टी-शर्ट पहन के आये हुए थे, जिस पर राकेश शर्मा की फोटो छपी हुई थी। इतना ही नहीं बल्कि लोग हाथ में उनके पोस्टर लेकर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये आये थे। इससे पता चलता है कि राकेश शर्मा से उनके समाज के लोग कितना लगाव रखते हैं।

मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में आज रविवार को ब्रहामण सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन के लिये राकेश शर्मा लगभग डेढ महीने से खूब मेहनत कर रहे थे। इस सम्मलेन में हिस्सा लेने के लिये ब्राहमण समाज के लोग सुबह से आने शुरू ओ गये थे। पूरे शहर में ब्राहमण समाज का ध्वज टैªक्टर, बाईक, कार, और लोगों के हाथों में दिखाई दे रहा था। शहर की सड़कों पर भगवान परशुराम का पीला रंग का झंडा लह रहा था। ब्राहमण समाज के लोग झंडा लहराते हुए ब्राहमण सम्मेलन में हिस्सा हजारों की संख्या में भारी भीड़ के साथ पहुंच गये। यह वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा की मेहनता का ही नतीजा है कि वहां पर भारी भीड़ देखने को मिली और पंडाल लोगों से फुल मिला। जब राकेश शर्मा मंच पर आये और उनके आग्रह पर आये लोगों का प्यार देखकर वह भावुक हो गये। अगर बात की जाये संस्कार की राकेश शर्मा ने तुरंत उसके मंच पर ही जूते उतारकर मंच पर ही माथा टेक दिया। उनके इस संस्कार को को देखकर वहां की पब्लिक उन्हें देखने लगी और राकेश शर्मा जिंदाबाद के नारे से पूरा पंडला गूंजा दिया।


बता दें कि इस सम्मलेन में तीन मंच बनाये गये थे, जो मुख्य मंच था। समाजवादी पार्टी के कलर से सराबोर बनाया हुआ था, जिसे लाल और हरे रंग से तैयार किया गया था। ब्रहामण सम्मेलन में जनपद के अलावा सहारनपुर मंडल के कई जनपदों व एनसीआर क्षेत्र के ब्रहामण समाज के लोग भारी संखया में आये हुए थे इसके अलावा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी राकेश शर्मा के ब्राहमण सम्मेलन में शिरकत की। खचाखच भरे ब्राहमण महासम्मलेन के मंच से राकेश शर्मा को समाज के वरिष्ठ लोगों की ओर से पगड़ी पहनाई गई। भीड़ के लिहाज से जैसी उम्मीद लगाई जा रही थी उस कसौटी पर खरे उतरते हुए राकेश शर्मा अपने समाज के लोगों को अकेले अपने दम पर जिला मुख्यालय तक खींचकर लाने में कामयाब रहे। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पूर्व मिनिस्टर माता प्रसाद पांडेय, सपा के राष्ट्रीय सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार में रहे पूर्व मंत्री एवं प्रवक्ता अभिषेक मिश्रा उपस्थित रहे। इस सम्मेलन में सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी भी उपस्थित थे।


वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिस समय सभा में आये राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता अभिषेक मिश्रा के पिता जनपद के डीएम थे। उस समय आपका बेटा यह राकेश शर्मा एसडी कॉलेज छात्र संघ का अध्यक्ष था। यह सौभाग्य कि बात है कि आज उन्हीं डीएम के पुत्र सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता हमारे बीच मुख्य अतिथि के रूप में बैठे हुए हैं। कुछ लोग कहते हैं कि पश्चिम यूपी में ब्राहमणों की संख्या कम हैं। मैं बता देना चाहता हूं कि इस सहारनपुर मंडल की 16 सीटों पर ब्राहमणों के 3.50 लाख वोट हैं और यदि इसमें ब्राहमण समाज की त्यागी जैसी उपजातियों को जोड़ दिया जाये तो यह संख्या 7 लाख से ऊपर बैठती हैं। इतनी संख्या इस मंडल में किसी जाति और बिरादरी की नहीं है। ऐसा कहकर मैं जातिवाद को बढ़ावा नहीं दे रहा हूं क्योंकि ब्राहमण कभी-भी जातिवादी नहीं रहा है। अगर जातिवादी होता तो ब्राहमण अत्याचारी रावण का पुतला ना फूंकता और ब्राहमण जातिवादी होता तो आज सर्वसमाज में भगवान राम की पूजा न होती। ना हम जातिवादी हैं और ना थे और ना रहेंगे। ब्राहमण वह है जो अपने सुख से पहले दूसरे के सुख की बात करता है।


उन्होंने कहा कि आज इस लोकतंत्र में राजनीति भी एक ताकत है। राजनीति ताकत में हमारे समाज के लोग कमजोरी महसूस करते हैं क्योंकि हमारे मंडल में, हमारे समाज के लोगों को एक टिकट भी नहीं मिलता। हमारे लोगों का काम केवल अन्य समाज के लोगों को विधानसभा और लोकसभा में भेजने का ही रह गया है। विधानसभा लोकसभा में भेजना का काम क्यों नहीं होता है। मैं सभी राजनीतिक दलों से निवेदन करना चाहता हूं कि अब इस जिले में, पश्चिमी यूपी में, उत्तर प्रदेश के लोगो ंको कि हम इस प्रदेश में हमें भी भागीदारी चाहिए। हम चाहते हैं कि इन 16 सीटों में सहारनपुर की हो या मुजजफरनगर की या शामली की सीट हो। कोई विधानसभा क्षेत्र ऐसा नहीं है जहां हमारे समाज की वोट न हो। लेकिन उसके बाद भी हमारे लोगों की अवहेलना की जाती है। हम लोगों को दरकिनार किया जाता है। मैं आपसे बता दूं कि आज उत्तर प्रदेश के अंदर हमारे लोगों को अपमान किया जा रहा है। हमारे समाज के लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है। पश्चिमी यूपी में हमारे बड़े भाई है विनोद शर्मा, उनकी सम्पत्ति बिना वजह सरकार ने सीज करने का काम किया है, इसका मैं पूर्ण विरोध हूं। मैं मुख्य अतिथियों से उनके प्यार और आर्शीवाद की हमेशा कामना करता रहूंगा।


वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा ने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि पश्चिम के इस समाज के लोगों पर भी आपका आर्शीवाद बना रहे क्योंकि हमारे गंाव-देहात के लोग हमारे साथी जहां बहुत गरीब गुर्बा हैं, जहां दो-दो चार-चार घर है, उनकी भी रक्षा हो सके। उनके साथ जो दंबगई होती है उन्हें जो परेशानियां उठानी पड़ती है। वो हम लोगों को पता है। हम उनके लिये संघर्ष करते हैं लेकिन हमारे हाथ में फिलहाल कोई ताकत नहीं है। मैं आज आप लोगों से आहवान करना चाहता हूं कि हम लोग अगर प्रयास कर तो हम भी अपने समाज को ताकत देने का काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में जो ब्राहमण समाज के चौधरी बैठे हैं, युवा बैठें हैं, हमारे भाई बैठे हैं, जो दिशा देने का काम करते हैं। जनता-जनार्धन के माध्यम से हम लोगों को एक ताकत बनानी पडेगी। आप लोगों को एकजुट होने का कदम उठाना पडेगा। मैं उम्मीद करता हूं कि जब-जब समाज पर कोई पीडा आयेगी तो आप लोग इसी तरह इकट्ठा होने का काम करेंगे। आप लोग इसी तरह से इकट्ठा होकर अपने भाई का साथ देंगे।


उन्होंने कहा कि सम्मेलन की तैयारियों के चलते हम गांव-गांव गये। वहां के लोगों की पीडा यह है कि हमें अपमानित करने के लिय यहां देहात की भाषा में एक बात कही जाती है। अगर कहीं तेहरवी या रस्म पगडी होती है, तेहरवी या रस्म पगडी करने वाले का बाम्मण कहते हैं ना की ब्राहमण। इससे हमारे मन में बहुत घृणा पैदा होती है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज के लोगों से अगर कोई इस तरह की बात करता है ये तो बाम्मण है, उसका विरोध करिये, उसके जाना बंद करिये, उसका हुक्का पानी बंद कर दीजिये। हम उस परशुराम के वंशज है जिसके एक हाथ में शास्त्र था और दूसरे हाथ में शस्त्र था और यह हमेशा रहेगा।


समाज के लोगों से आग्रह है कि अगर कोई ऐसी भाषा बोलता है तो उसका विरोध करिये। अगर आपके साथ कहीं भी कुछ बात होती है या झगडा होता है तो आप मुझे बताईये मैं वहां आऊंगा और आप लोगों की आवाज उठाऊंगा और आपके लिये जेल भी जाउंगा। कोई हम लोगों को ऐसे कहकर अपमानित नहीं कर सकता। अगर कोई कहेगा कि बाम्मण है तो हम इस बात को बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर हमारे लोगों से कुछ गलती हो गई है तो मुझे क्षमा कर दें। पश्चिमी यूपी में हमारा समाज पूरी तरह से त्रस्त है। हमारी बात सुनने के लिये कोई तैयार नहीं है। हमारे समाज पर कोई पार्टी ध्यान देती है। मैं मुख्य अतिथियों का ध्यान आकर्षित करने के लिये आप के बीच बोलने का काम कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं बहुत दिनों से थका हुआ हूं। लगभग डेढ महीने से आप लोगों के बीच घूम-घूम कर आप लोगों से यहां इकट्ठा होने के लिये हाथ जोड़कर आग्रह किया।


उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं अभिषेक मिश्रा द्वारा लखनऊ में भगवान परशुराज जी की 108 फीट प्रतिमा स्थापित की गई है। हमारे उन मुख्य अतिथियों का आगमन हमारे बीच हुआ है। आप लोगों ने यहां पश्चिम से आवाज देने का काम किया है। यहां से ब्राहमण समाज की ताकत बढे़गी। आप लोगों से मैंने हाथ जोड़कर आग्रह किया कि अपने भाई के लिये एक दिन आना है। आप लोगों ने समय दिया, आप लोगों ने ताकत दी, इसके लिये मैं समाज का धन्यवाद करता हूं। अंत में उन्होंने नारा दिया कि जमाने के साथ चलो, वक्त के साथ चलो या वक्त बदलना सीखो, वक्त के साथ चलो या वक्त बदलना सीखो, वक्त के साथ हर हाल मे चलना सीखो। इसके बाद उन्होंने नारा दिया कि कौन कहता है कि आसमां मैं छेद नहीं होता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो। उन्होंने कहा कि आपने जो एकता का परिचय दिया और यहां पर आये। आप लोगों को हदय की गहराई से धन्यवाद करता हूं। अंत में उन्होंने नारा लगवाये समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, मौजूद अतिथियों व सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी जिंदाबाद के नारे लगाये।

epmty
epmty
Top