SO बाबरी के तीन बरस- कम्युनिटी पुलिसिंग कर क्राईम किया कंट्रोल

SO बाबरी के तीन बरस- कम्युनिटी पुलिसिंग कर क्राईम किया कंट्रोल
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

शामली। जनपद के थाना बाबरी में 24 सितम्बर 2018 को तेजतर्रार उपनिरीक्षक नेमचंद सिंह को बाबरी थानाध्यक्ष की कमान सौंपी गई। आज उन्हें बाबरी थाने की कमान संभाले तीन बरस पूर्ण हो चुके हैं। शायद उपनिरीक्षक नेमचंद से पूर्व थाना बाबरी की कमान ज्यादा दिन नहीं संभाल पाये। जब उपनिरीक्षक नेमचंद सिंह को बाबरी थानाध्यक्ष बनाया गया। इस दरम्यान लोगों की मन में था कि यह भी ज्यादा दिन नहीं रूक पायेंगे। लेकिन उपनिरीक्षक नेमचंद सिंह ने आते ही अपराध के ग्राफ का नीचे स्तर पर ले जाने का कार्य शुरू कर दिया। थाने पर शिकायत लेकर आने वाले फरियादी का आते ही पानी और कुर्सी मिली और न्याय जल्द से जल्द दिलाने का प्रयास किया। उनके तीन बरस के कार्यकाल में बहुत अच्छा सुशासन देने का वर्क किया है। उन्होंने जनता के बीच में जो कम्युनिटी पुलिसिंग कर क्राईम कंट्रोल करने का कार्य किया है। बताया जा रहा है कि उनके कार्यकाल में कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। जो सामाजिक झगड़े होते हैं वह थाने में ही बैठकार सुलझाने का प्रयास करते हैं। उन्होंने जनता को कोर्ट कचहरी में अनावश्यक परेशान न होना दिया। उन्होंने पीड़ित को इंसाफ दिलाने ही अपनी प्राथमिकता समझा। नेमचंद सिंह बाबरी थाने पर तीन बरस का कार्यकाल आज पूर्ण कर चुके हैं। आज उनके इस तीन साल होने पूरे होने पर एक दुष्कर्मी को भी आजीवन कारावास हुई है, जिसकी पब्लिक प्रशंसा कर रही है। इन कार्यों से वहां की पब्लिक में नेमचंद सिंह की शीघ्र ही ईमानदार थाना प्रभारी की छवि बन गई।


जनपद शामली में आठ थाने हैं लेकिन इतना लम्बा कार्यकाल किसी का नहीं रहा, जितना नेमचंद सिंह का है। नेमचंद अपने कार्यों के बल पर अभी थाना बाबरी पर ही तैनात हैं। थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह देश में थाने को तीसरा और प्रदेश में प्रथम स्थान दिलाने का कार्य कर चुके हैं। उनकी पुलिसिंग को देखकर उन्हें आईएसओ सर्टिफिकेट भी मिल चुका है। कोरोना संक्रमण में एक कॉल पर थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह 6 परिवारों को खाना खुद लेकर गये थे। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने कोरोना संकट काल में 450 परिवारों को खाना पहुंचाने का वर्क किया है। अपराधियों को ग्राफ तो नीचे गिराने में अव्वल रहे ही हैं। उन्होंने थाना बाबरी में 'वेलफेयर पुलिलिंग' भी की है। उन्होंने थाने पर कक्ष का आधुनिकीकरण, थाने में स्थापित मंदिर का जीर्णाेद्धार, कर्मचारियों को हष्ट पुष्ट रखने के लिए बॉलीबॉल ग्राउंड और मानसिक अवसादातनाव को कम करने के लिए छोटा फिशपॉन्ड एवं कर्मचारियों को शारीरिक रूप से मजबूती प्रदान करने के लिए जिम्नेशियम के अलावा भी कई कार्य किये हैं। उन्होंने अपनी पुलिसिंग से जनता को तो दिल जीत ही लिया साथ ही साथ 'वेलफेयर पुलिसिंग' से पुलिसकर्मियों को भी दिल जीत लिया है। कप्तान से लेकर एडीजी तक बाबरी थाने की तारीफ कर चुके हैं। बाबरी थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह की तीन बरस की कार्यशैली पर पेश है खोजी न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट....


गौरतलब है कि दिनांक 22 नवम्बर 2019 को थाना बाबरी पर 15 वर्षीय नाबालिग बालिका द्वारा स्वंय के साथ सिकन्दर पुत्र गोपी निवासी भिक्का माजरा थाना बाबरी जनपद शामली द्वारा दुष्कर्म किये जाने के संबंध में तहरीर दी गई थी, जिस पर तत्काल थाना बाबरी पुलिस द्वारा धारा 376 आईपीसी व 3/4 पोक्सो एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर पीडित का मेडिकल परीक्षण कराया गया एवं घटना से संबंधित मौके से साक्ष्य संकलित करते हुए पीडिता का न्यायालय में बयान कराया गया। साक्ष्य संकलन के दौरान धारा 504,506 भादवि की वृद्धि की गई। विशेष टीम लगाकर अभियुक्त सिकन्दर उपरोक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। थाना बाबरी पुलिस द्वारा अभियोग में अल्प समयवधि में अभियोग से संबंधित साक्ष्य एवं कार्यवाहियां पूर्ण करते हुए आरोप पत्र न्यायालय भेजा गया। आरोपी के कृत्य के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा उक्त अभियोग को विशेष रूप से चिन्हित कर थाना बाबरी पुलिस के साथ ही पैरवी हेतु जनपद की मॉनिटरिंग सेल को लगाया गया। उक्त अभियोग की सुनवाई न्यायालय एडीजे स्पेशल पोक्सो कोर्ट कैराना द्वारा की गई। पुलिस द्वारा सुनवाई के दौरान गवाहों की सुरक्षा के साथ गवाही सम्पन्न कराई गई। न्यायालय द्वारा पुलिस एवं अभियोजन की कार्यवाही के परिणामस्वरूप अभियुक्त सिकन्दर को धारा 376, 504, 506 आईपीसी एवं 3/4 पोक्सो अधिनियम का संगीन अपराध किये जाने का दोषी पाते हुए अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा के साथ ही 25 हजार रुपये का अर्थदण्ड भी अधिरोपित किया गया है। जनपद पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका के साथ हुई इस घटना पर अभियुक्त को हुई सजा से पीडित परिवार व आस-पास के लोगों में पुलिस के सार्थक प्रयास की सराहना की जा रही है।


थानाध्यक्ष नेमचन्द सिंह ने कई बार क्राइम मीटिंग टॉप की, कई बार लगातार जिला टॉप किया फिर उत्तर प्रदेश के 1526 थानों में से अव्वल बना और देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया। केन्द्रीय गृह मंत्रालय की टीम के वार्षिक रेंकिग के 80 बिन्दुओं वाली रिर्पोट के आधार पर शामली जनपद के थाना बाबरी पुलिस कोे गुडवर्क में नम्बर वन पाकर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और केन्द्रीय गृह सचिव के हस्ताक्षर से जारी सर्टिफिकेट आफ एक्सीलेन्स से नवाजा गया। बाबरी थाना प्रभारी नेमचन्द ने अपनी टीम के साथ मिलकर शराब माफियाओं की कमर तोडी वहीं तीन लूट की घटनाओं को कुछ ही घंटो में वर्कआउट कर क्षेत्र में पुलिस बदमाशों पर हावी है का भी मैसेज देने का काम किया है। थानों मे आने वाले फरियादयों की तत्काल सुनवाई करने के साथ साथ नेेमचन्द ने गुणवत्ता के आधार पर विवेचनाओं का निस्तारण भी किया। केन्द्रीय गृह मंत्रालय की टीम ने बाबरी थाना क्षेत्र का भ्रमण कर आम जनता से थाना पुलिस का रवैया जाना तो टीम का बाबरी पुलिस का फीड़बेक बेहतर मिला यही वजह रही कि बाबरी पुलिस को भारत सरकार ने यूपी के 1526 थानों में नम्बर वन चुना और देश के तीसरे स्थान पर चुना। बाबरी पुलिस को सर्टिफिकेट आफ एक्सीलेन्स से नवाजा गया।


पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में बाबरी थाने में अव्वल कार्य हो रहा है। अभी हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मानक संस्था (आईएसओ) द्वारा थाने का ऑडिट कराया गया था। ऑडिट के दौरान आठ बिन्दुओं पर थाने की समीक्षा की गई थी। इन बिन्दुओं में विवेचनाओं के सही समय पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, पुलिस का आमजन के साथ मृदु एवं सहयोगत्मक व्यवहार, पुलिस की गुणवत्तापरक कार्यशैली, अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए उत्तम आवासीय गुणवत्ता, भोजनालय, पेयजल, शौचालयों की गुणवत्ता, थाना कार्यालय में अभिलेखों का रखरखाव, अपराधियों को बन्दी गृह में रखने की गुणवत्ता, थाना परिसर का सौन्दर्यकरण, वृक्षारोपण, जिम, खेल ग्राउन्ड व वाटिका का रखरखाव शामिल था। थाना बाबरी पर उपरोक्त सभी निर्धारित बिन्दुओं पर पूर्णतया सफल पाया गया। इसी के चलते अंतर्राष्ट्रीय मानक संस्था के आरडी गौतम जनपद शामली में पहुंचे। एसपी सुकीर्ति माधव के किसी कार्य में व्यस्त होने के कारण आरडी गौतम ने सीओ थानाभवन अमित सक्सैना व थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह को आईएसओ सर्टिफिकेट प्रदान किया।


बाबरी थाना पर पहुचंकर अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल ने थाने का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल को थानाध्यक्ष नेमचंद ने बताया कि थाने पर आने वाले व्यक्तियों के लिये हेल्प डेस्क पर सैनिटाइजर, मास्क, हैण्डवॉश उपलब्ध है। थाने में आने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है और उसके बाद उस व्यक्ति के हाथों को सेनेटाइजर कराया जाता है फिर उसकी समस्या को सुनकर उसका समाधान कराया जाता है। थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह द्वारा थाने पर कर्मचारियों के कल्याण के लिये कक्ष का आधुनिकीकरण, थाने में स्थापित मंदिर का जीर्णोद्धार, कर्मचारियों को हष्ट पुष्ट रखने के लिए बॉलीबॉल ग्राउंड और मानसिक तनाव को कम करने के लिए छोटा फिशपॉन्ड एवं कर्मचारियों को शारीरिक रूप से मजबूती प्रदान करने के लिए जिम्नेशियम, वृक्ष वाटिका, जनता की रसोई, मुख्य आरक्षी के बैरक को आदर्श बैरक बनवाने का काम किया और अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल को भ्रमण के दौरान थानें में साफ-सफाई मिली। थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह के काम का व्यवस्थाओं का जायजा लेकर मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल ने सराहना की।


तत्कालीन डीआईजी सहारनपुर उपेन्द्र अग्रवाल ने शामली के नवागत एसपी सुकीर्ति माधव के साथ शामली जनपद के बाबरी थाने का निरीक्षण किया। थाने में पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सर्वप्रथम उन्होंने थाने में बनवाये गये पार्क का निरीक्षण किया। पार्क में सफाई की व्यवस्था देखकर वे काफी प्रसन्न हुए। पार्क में सभी व्यवस्थाएं चकाचक थी। इसके बाद उन्होंने थाने की बिल्डिंग व जिम्नेजियम का निरीक्षण किया। थाने की बिल्डिंग की साफ-सफाई देखकर वे संतुष्ट नजर आये। इसके अलावा कुर्सी-मेज आदि सभी अपने-अपने स्थान पर अच्छी तरह से रखे हुए थे, जो थाने की अच्छी व्यवस्था को बयां कर रहे थे। थाने में बनवाई गई आदर्श रसोई का निरीक्षण भी संतोषजनक पाया गया। निरीक्षण करने के बाद सभी व्यवस्थाएं चकाचक मिलने पर डीआईजी ने एसओ नेमचंद की पीठ थपथपाते हुए उन्हें शाबाशी दी। उन्होंने कहा कि बाबरी थाना सभी थानों के लिए आदर्श है। जिस प्रकार बाबरी थाने में व्यवस्थाएं की गई हैं, वे सभी थानों में की जानी चाहिए। एसओ की कार्यकुशलता की तत्कालीन डीआईजी सहारनपुर उपेन्द्र अग्रवाल ने सराहना की। उन्होंने बाबरी थाने को नंबर वन बताया।


पुलिस स्टेशन ऑफिसर नेमचंद सिंह को थानाक्षेत्र के बुटराडा में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कंपनी में काम करने वाले एक श्रमिक ने फोन पर बताया कि कंपनी में काम करने वाले मध्य प्रदेश राज्य के पन्ना जिले के 6 परिवारों के 25 मजदूर फैक्ट्री के गोदाम में रह रहे हैं तथा उनके परिवार का राशन खत्म हो गया है, जिससे उनके परिवारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सूचना पर पुलिस स्टेशन ऑफिसर नेमचंद सिंह अपनी टीम को लेकर तत्काल मौके पर पहुंचे और जरूरतमंद परिवार से बात की तथा सभी छ: परिवारों को जन सहयोग के माध्यम से तैयार कराए गए एक सप्ताह का राशन (10 किलोग्राम आटा, 3 किलोग्राम दाल, 3 किलोग्राम चीनी, एक पैकेट चाय, एक पैकेट नमक, मसाले, 2 लीटर सरसों का तेल, बिस्किट एवं हाथ धोने के लिए साबुन) वितरित किया गया तथा बताया कि कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु आप लोग समय-समय पर हाथ धोते रहें और सोशल डिस्टेसिंग का बखूबी पालन करें ऐसा करने से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है। पुलिस प्रशासन एवं स्वयंसेवी संस्थाएं निरंतर प्रयासरत हैं कि सभी जरूरतमन्दों की सहायता की जाए। अतः आप लोग निश्चिंत होकर रहे तथा किसी भी जरूरत के लिए हमसे तत्काल संपर्क करें। इससे पहले भी बाबरी पुलिस स्टेशन ऑफिसर नेमचंद सिंह ने लगभग 450 परिवारों को राशन मुहैया कराने का काम किया।


कर्मचारियों के कोविड-19 ड्यूटी के दौरान मनोबल बनाये रखने के लिये तथा शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए जाने के लिए थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह ने थाने पर कर्मचारियों के कल्याण हेतु इस अवधि में कुछ कार्य कराए, जिनका तत्कालीन पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने भ्रमण कर उद्घाटन किया। इसमें थाना पर उपनिरीक्षक के कार्य हेतु कक्ष का आधुनिकीकरण, थाने में स्थापित मंदिर का जीर्णोद्धार, कर्मचारियों को हष्ट पुष्ट रखने के लिए बॉलीबॉल ग्राउंड और मानसिक अवसादातनाव को कम करने के लिए छोटा फिशपॉन्ड एवं कर्मचारियों को शारीरिक रूप से मजबूती प्रदान करने के लिए जिम्नेशियम तथा वृक्ष वाटिका का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया। तत्कालीन पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह द्वारा कराये गए तमाम कल्याणकारी कार्यों के लिए बधाई दी।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top