संकटमोचक बने IPS सुकीर्ति माधव- पब्लिक से बटोरी वाहवाही

संकटमोचक बने IPS सुकीर्ति माधव- पब्लिक से बटोरी वाहवाही

शामली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लोगों को बुरी तरह से प्रभावित कर रही है। इस लहर में ऑक्सीजन की किल्लत हुई तो संक्रमित मरीज को बेड नहीं मिल रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों की अपनो से डोर छूट गई और वह उनसे दूर हो गये। महामारी का लोगों में इतना भय है कि लोग चाहकर भी एक-दूसरे की मदद करने में भी कतरा रहे हैं। कोरोना वायरस की दूसरी लहर की महामारी में साल 2015 बैच के आईपीएस अफसर सुकीर्ति माधव पीडितों की मदद के लिये सोशल मीडिया पर एक्टिव मोड़ में नजर आ रहे हैं। आईपीएस सुकीर्ति माधव जनपद शामली के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हैं। सोशल मीडिया पर मदद के लिये सुकीर्ति माधव का नाम ही गूंज रहा है। जिस महामारी में लोग एक दूसरे की सहायता करने के बजाय कोरोना से खौफ खाये घरों के अंदर हैं। इसी बीच सुकीर्ति माधव अपनी जान की परवाह न करते हुए आगे आकर लोगों की सहायता कर रहे है।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव जनपद की जनता के साथ-साथ सोशल मीडिया पर मांगी जा रही मदद को भी स्वीकार कर पब्लिक की सहायता कर रहे हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर मदद के लिये सुकीर्ति माधव का नाम ही गूंज रहा है। सुकीर्ति माधव का कहना है कि सोशल मीडिया पर सिर्फ पर्सनल के लिये लोगों की मदद करना भी एक बीमारी है। कृपया चारों और देखें (ट्वीटर के अलावा भी) और जरूरतदों की मदद करें। इतना ही नहीं बल्कि सुकीर्ति माधव द्वारा उन लोगों को भी सात्वंना दी जा रही है जिन लोगों के परिवार के सदस्य को कोरोना लील गया है। आईपीएस सुकीर्ति माधव को एक्टिव मोड़ में देखकर लोग कह रहे हैं कि हमारे जनपद में पहली बार ऐसा कोई अधिकारी आया है, कोई कह रहा है कि काश हमारे जनपद में भी ऐसा अधिकारी होता। आईपीएस सुकीर्ति माधव जनता के लिये संकटमोचक बने हैं और पब्लिक से वाहवाही बटोर रहे हैं।

सुकीर्ति के ट्वीट से मिली थीं 4 वर्षीय बालिका को प्लेटलेट्स

कोरोना के कहर से लोगों के जहन में महामारी का डर है और वह अपने घर से बाहर भी नहीं निकल रहे हैं। हर व्यक्ति डर रहा है कि उसे कोरोना न हो जाये। इसी बीच ट्वीटर हैंडल पर आईपीएस सुकीर्ति माधव द्वारा जब सौरभ मौर्य का टैग किया गया। सौरभ मौर्य तुरंत मदद को पहुंचे और 4 वर्षीय बालिका साक्षी साहू को प्लेटलेट्स डोनेट किया।

बता दें कि बनारस में एक 4 वर्षीय बालिका साक्षी साहू को प्लेटलेट्स चाहिए था। राजस्थान से अर्जुन महर ने ट्वीट किया, विक्रम भारती ने देवघर से आईपीएस सुकीर्ति माधव को टैग किया, शामली एसपी सुकीर्ति माधव द्वारा शौरभ मौर्य को टैग किया गया। एसपी सुकीर्ति माधव द्वारा टैग करने के बावजूद भी उन्होंने कमेंट बाॅक्स में सौरभ मौर्य से रिक्वेस्ट की। सौरभ मौर्य ने कमेंट में लिखा कि सर, मैं इसी मामले के लिये ब्लड बैंक में हूं। चिंता न करें, मैं अपनी छोटी बहन साक्षी साहू के लिये प्लेटलेट्स डोनेट करने जा रहा हूं। आईपीएस सुकीर्ति माधव ने सौरभ मौर्य का टैग करते हुए कमेंट बाॅक्स में लिखा कि आप एक उद्धारकर्ता हैं। भगवान आपका भला करें। अर्जुन जी, आपकी जानकारी के लिये कृपया। बाद में सुकीर्ति माधव द्वारा अपने ट्वीटर हैंडल के माध्यम से ही सोशल मीडिया के सकारात्मक पहलू..! इतने शीघ्र और आगामी होने के लिए आप सभी का धन्यवाद..! लिखा। इस पोस्ट के कमेंट बाॅक्स में लोग आईपीएस सुकीर्ति माधव की काफी तारीफ कर रहे हैं। उनके द्वारा वाह, गजब, सराहनीय सुकीर्ति माधव जी, बहुत बढ़िया काम सर, ऐसे सभी हीरोज को सलाम, आप महान हैं सर जी, लिखा गया है।

माधव ने मुहैया कराई ऑक्सीजन- बची मरीज की जान- अदा किया धन्यवाद

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जब लोगों को ऑक्सीजन की किल्लत हो रही थी। इस दौरान लोगों को काफी कठिनाईयों के साथ ऑक्सीजन मिल रही थी। कुछ को तो लंबी कतारों में खड़े होने के बाद भी जवाब मिलता था कि ऑक्सीजन खत्म हो गई है। एक मरीज का ऑक्सीजन लेवल गिरने पर मौत उसके सर पर मंडरा रही थी। अगर उस व्यक्ति को ऑक्सीजन नहीं मिल पाती, तो शायद वह जिंदा नही रह पाता। सुकीर्ति माधव को उस मरीज के लिये एक व्यक्ति ने गुहार लगाई। यह सुनते ही तुरंत आईपीएस सुकीर्ति माधव ने उस मरीज को ऑक्सीजन मुहैया कराई। बाद में मरीज ने आईपीएस सुकीर्ति माधव का धन्यवाद अदा किया।

एक व्यक्ति ने ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि शामली में एक कोरोना पीडित के परिवार ने जब ऑक्सीजन की गुहार लगाई, तब मैंने शामली एसपी सुकीर्ति माधव से मदद मांगी, एसपी ने तुरंत मरीज के घर ऑक्सीजन मुहैया कराई, अब मरीज चैन की सांस ले रहा है, और इसके लिये एसपी के को धन्यवाद दे रहा है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा है कि मरीज के घर ऑक्सीजन पहुंचाकर अपनी लिखी कविता को ही चरितार्थ कर दिया शामली के पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने। ईश्वर आपको और शक्ति दें। तम में प्रकाश हूँ, कठिन वक्त की आस हूँ, हर वक्त तुम्हारे पास हूँ, बुलाओ, मैं दौड़ी आती हूँ, मैं खाकी हूँ। सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने लिखा है कि बहुत ही सराहनीय कार्य सुकीर्ति माधव जी। के अलावा कई अन्यों ने भी इस पोस्ट का शेयर करते हुए आईपीएस सुकीर्ति माधव की प्रशंसा की है। इस पोस्ट के कमेंट बाॅक्स में यूजर्स लिख रहे हैं कि आईपीएस सुकीर्ति माधव जैसे सभी अधिकारी खुलकर करें मदद, सुकीर्ति जी जैसे लोग जहां भी रहेंगे अपनी चमक बिखेरते रहेंगे। अपना भी ध्यान रखिए सुकीर्ति माधव सर, बेहद मुश्किल समय है।, बेस्ट पर्सन आईपीएस सुकृति माधव बधाई के पात्र हैं जब कोई मदद नहीं करता उस वक्त यह मदद कर रहे है बहुत सुंदर।, काश कानपुर में भी आप जैसा कोई होता......यहां होर्डिंग बैनर से ही फुर्सत नहीं माननीयों को...., आपको पूरी समाजवादी पार्टी सेल्यूट करती है।

कोविड सामान मुहैया कराने पर माधव को विधायक संग पब्लिक का विषेष धन्यवाद

आईपीएस सुकीर्ति माधव द्वारा अपने ट्वीटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 'एकीकृत कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर' एक बहुत ही महत्वपूर्ण सेटअप है। कॉल लेना और आपातकालीन सेवाओं को रूट करना, मरीजों से फीडबैक लेना, होम आइसोलेशन व्यक्तियों को बुलाना और उनकी भलाई और शिकायत निवारण के बारे में पूछना- इसके कुछ कार्य हैं। सुकीर्ति माधव की पोस्ट की कमेंट बाॅक्स मे लोग गर्व है आप पर कि आप जैसे होनहार कुशल व्यक्तित्व के कप्तान हमारे जिले के है, सैल्यूट आपको कप्तान साहब जी, ग्रेट वर्क सर जैसे कमेंट लिख रहे हैं। यूर्जस ने पोस्ट को शेयर करते हुए आप हीरा हैं सुकीर्ति माधव जी, कोई व्यक्ति अपने हार्ड ड्यूटी करने के बाद अपने होम टाउन के बारे में इतना सोचता है आपने जमुई के लिए जो मास्क, पीपीई किट, दवाइयाँ भेजी हैं वो सराहनीय और अनुकरणीय है, विकराल कालखंड में बिहार के ज्यादातर प्रतिनिधि गायब हैं।

एक व्यक्ति ने पोस्ट पर शेयर करते हुए लिखा है कि भाई मेरे गजब काम किए है। बिहार से लेकर यूपी तक आपके लिये दुआ ही दुआ देखते है हम सोशल मीडिया पे। कही भी रहे इंसान लेकिन अपने गृह जिले के लिए इतना कुछ करने का सौभाग्य सबको नहीं मिल पाता। जय जय हो सुकीर्ति माधव। इतना ही नहीं बल्कि जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने अपने ट्वीटर हैंडल पर आईपीएस सुकीर्ति माधव द्वारा भेजे गये सामान का फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि मेरा हृदय कृतज्ञता से भर गया है और मैं एकता की भावना को देखकर नम्र हूँ! पीपीई किट, दस्ताने, मास्क, सैनिटाइजर आदि जैसी भारी मात्रा में चिकित्सा आपूर्ति भेजने के लिएध्सुकीर्ति माधव को विशेष धन्यवाद। इन पोस्टों के कमेंट बाॅक्स में यूजर्स लिख रहे हैं कि अगर हर कोई आपके जैसा हो जाए तो शायद इस समाज की सारी मुश्किलें हल हो जाएगी, अद्भुत पहल! आपको और अधिक शक्ति। सुरक्षित रहें !, सुकीर्ति माधव एक उदार और दयालु व्यक्ति है, सुकीर्ति माधव सर इज हीरो, रियली प्राउड ऑफ यू सर, बहुत टाइम के बाद हमारे शामली में कोई आप जैसे अधिकारी आये हैं।, सुकीर्ति माधव भगवान आपका भला करें मैं गंभीरता से अपनाट ट्वीटर खोलता हू यह देखने के लिये कि क्या आपके लिये कोई नई प्रशंसा है... मेरा विश्वास करो, एक दिन भी नही बीता, जब मैंने नही देखा, आप एक प्रेरणा हैं।

सुकीर्ति के प्रयास से आईसीयू में एडमिट हुआ मरीज

प्रीतम नामक व्यक्ति ने अपने ट्वीटर हैंडल पोस्ट में यूपीपीसीसी सोशल मीडिया उपाध्यक्ष पखुंडी पाठक को टैग करते हुए लिखा है कि तत्काल सहायता की आवश्यकता...शामली उत्तर प्रदेश। कृपया शामली के एक सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता के लिये आईसीयू बेड की व्यवस्था कराने में मदद करें... उन्होंने जीवन भर लोगों की सेवा की... अब उन्हें मदद की जरूरत है। उस व्यक्ति को मदद नही मिलने पर प्रशांत कुमार नामक व्यक्ति ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि प्लीज हेल्प सुकीर्ति माधव जी। आईपीएस सुकीर्ति माधव ने कहा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। दिये गये नंबर पर बताया गया है कि किसी भी तरह की दिक्कत होने पर मुझे काॅल करें। आईपीएस सुकीर्ति माधव द्वारा मदद मिलने पर प्रशांत कुमार ने बहुत-बहुत धन्यवाद किया।

epmty
epmty
Top