चीनी की जगह घरेलू उत्पाद खरीदें: सज्जन जिंदल

चीनी की जगह घरेलू उत्पाद खरीदें: सज्जन जिंदल

लखनऊ। करीब 12 अरब डॉलर के कारोबार वाले समूह जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने उद्योग जगत को चीन के बजाय घरेलू बाजार से खरीद करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि चीन से सस्ते आयात पर घरेलू उद्योग की निर्भरता बढ़ चुकी है। जिंदल ने कंपनी बयान के जरिये आज कहा, हमारे तमाम मित्र और सह-उद्योगपति आज इस बात को लेकर चिंतित हैं कि बेहतर मार्जिन और निरंतरता को बरकरार रखने के लिए चीन के साथ उनका कारोबार महत्त्वपूर्ण है, लेकिन यह स्थिति इसलिए पैदा हो गई क्योंकि हमने अपने घरेलू वेंडर तैयार करने के बजाय चीन से सस्ते आयात को आंख मूंदकर स्वीकार किया। जेएसडब्ल्यू ग्रुप फिलहाल चीन से करीब 40 करोड़ डॉलर मूल्य की सामग्री का आयात करता है लेकिन समूह ने अगले दो वर्षों में उसे घटाकर शून्य करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी अपने इस्पात, ऊर्जा एवं सीमेंट कारोबार के लिए मशीनरी कलपुर्जों का आयात करती है। जिंदल ने कहा, यह हम सब के साथ आने और दमदार तरीके से आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ाने का अवसर है। आइये हम बड़े पैमाने पर गुणवत्तायुक्त उत्पादन के लिए हमारे घरेलू उत्पादकों की मदद करें। हमें हमारे अपने उत्पादों के प्रति निष्ठा दिखानी होगी।

epmty
epmty
Top