निर्मला सीतारमण ने संभाला वित्त मंत्रालय का कार्यभार

निर्मला सीतारमण ने संभाला वित्त मंत्रालय का कार्यभार
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

नई दिल्ली। पूर्व केन्द्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली द्धारा अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए मंत्री पद पर बने रहने की असमर्थता जाहिर करने के बाद पूर्व केन्द्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने देश की पहली पूर्णकालिक वित्तमंत्री का विधिवत पदभार सम्भाल लिया है। बता दें कि अरूण जेटली ने इस सप्ताह की शुरूआत में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा था कि वह स्वास्थ्य कारणों से मंत्री पद पर नहीं बने रहना चाहते।

राजनीति के जानकारों का मानना है कि वित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण को आर्थिक नरमी, रोजगार सृजन, फंसे कर्ज को काबू में लाने और निवेश बढ़ाने की चुनौती से निपटना होगा। हालांकि निर्मला सीतारमण ने इससे पहले भी उस समय भी इतिहास रचा था, जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली पिछली सरकार में पूर्णकालिक रक्षा मंत्री का कार्यभार संभाला था।

यह पहला मौका है जब किसी महिला को पूर्णकालिक वित्त मंत्री बनाया गया है। इससे पहले प्रधानमंत्री रहते हुये इंदिरा गांधी ने 1970-71 में वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार संभाला था। साठ वर्षीय सीतारमण ने अरूण जेटली का स्थान लिया है। उन्होंने ऐसे समय वित्त मंत्रालय का जिम्मा संभाला है जब अर्थव्यवस्था नरमी, निर्यात में गिरावट तथा फंसे कर्ज की समस्या से जूझ रही है। इसके अलावा पूर्ववर्ती सरकार में वित्तमंत्री के रूप में अरूण जेटली अपने द्धारा लिए गये फैंसलों की वजह से काफी चर्चाओं में रहे थे।

epmty
epmty
Top