महिला थाना SHO निलंबित

महिला थाना SHO निलंबित
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

जयपुर। राजस्थान में बूंदी के महिला थाने के थानाधिकारी शौकत खान को निलंबित कर दिया है।

विभागीय जांच प्रस्तावित होने का हवाला देकर कोटा रेंज पुलिस महानिरीक्षक रविदत्त गौड़ ने सोमवार को बूंदी महिला थाने के एसएचओ शौकत खान को निलंबित कर दिया।

पीड़िता ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सचिवालय और आईजी गौड़ को व्हाट्सएप कॉल और वीडियो कॉल रिकॉर्ड भी शिकायत के साथ प्रेषित किए। इसके बाद आईजी गौड़ ने एसएचओ को निलंबित कर और जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सोपी है।

शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया कि एसएचओ शौकत के पास दहेज प्रताड़ना के मामले में परिवादी महिला कार्रवाई के लिए गई तो उन्होंने उससे अश्लील हरकत की। उसके हाथ-पैराें काे गलत तरीके से टच किया। वाट्सएप कॉल पर भी अश्लील बातें की। अकेले अपने सरकारी निवास पर बुलाया। पीड़िता ने अपने परिजनों को बताया और परिजनों ने बूंदी के कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा को पूरे मामले से अवगत कराया।


वार्ता

epmty
epmty
Top