महिला थाना प्रभारी को भेजा जेल

महिला थाना प्रभारी को भेजा जेल

कोटा। राजस्थान में कोटा की भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम न्यायालय ने आज सात हजार रुपये की रिश्वत लेने की आरोपी बूंदी के महिला थाना प्रभारी अंजना नोगिया और कांस्टेबल सुरेश कुमार को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिये।

ब्यूरो की बारां चौकी ने कल दोनों को बूंदी में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। बांरा निवासी एक व्यक्ति ने गत 18 नवम्बर को एसीबी की बांरा चौकी में परिवाद पेश किया था कि उससे अलग होकर बूंदी में रह रही उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ महिला थाने में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिसको रफा-दफा करने के लिए महिला थाना प्रभारी अंजना नोगिया कांस्टेबल सुरेश कुमार के जरिये 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रही है लेकिन बाद में यह सौदा 7 हजार रुपये में तय हो गया।

इस शिकायत के सत्यापन के बाद बारां से बूंदी गई ब्यूरो की टीम ने रिश्वत की राशि देकर फ़रियादी को महिला थाना भेजा जहां उसके कांस्टेबल सुरेश कुमार को रिश्वत की राशि देते ही ब्यूरो की टीम ने छापा मारा लेकिन कांस्टेबल थाने की छत पर भाग गया और रिश्वत के रुपए थाने के पीछे फ़ैंक कर बाथरूम में घुस गया। ब्यूरो की टीम ने उसे बाद में बाहर निकाला और थाना प्रभारी अंजना नोगिया के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों को आज कोटा लाकर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।


वार्ता

epmty
epmty
Top