केंद्रीय मंत्री की कोरोना संक्रमित बेटी का निधन- अस्पताल में चल रहा था इलाज

केंद्रीय मंत्री की कोरोना संक्रमित बेटी का निधन- अस्पताल में चल रहा था इलाज

नई दिल्ली। देशभर में जारी कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में आने के बाद केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत की 43 वर्षीय बेटी का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है। कोरोना संक्रमित होने के बाद केंद्रीय मंत्री की बेटी का इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा था।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चारों तरफ अपने पांव पसारते हुए लोगों को लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित कर रही है। जिसके चलते रोजाना रिकॉर्ड मामले कोरोना संक्रमण के सामने आ रहे हैं। इसके अलावा रोजाना अनेक लोगों की कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मौत भी हो रही है। सोमवार को केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत की 43 वर्षीय बेटी योगिता सिंह सोलंकी का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है। योगिता सोलंकी का कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। सोमवार को इलाज के दौरान उन्होंने मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। राजनीति क्षेत्र के लोगों ने केंद्रीय मंत्री की बेटी के निधन पर गहरा शोक जताया है।

epmty
epmty
Top