महात्मा गांधी के 150वें जयंती पर राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता होगी

महात्मा गांधी के 150वें जयंती पर राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता होगी

जयपुर। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की150वीं जयंती वर्ष के समापन के अवसर एक राज्य स्तरीय ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरो की निदेशक ऋतु शुक्ला ने आज यहां बताया की इस प्रतियोगिता में 15 - 35 वर्ष तक की आयु के युवा भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 2500 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 1500 रूपये और तृतीय पुरस्कार 1000रूपये का होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

ऋतु शुक्ला ने बताया की निबंध के लिए अधिकतम शब्द सीमा 1000 शब्द निर्धारित की गयी है। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागी आगामी 15 अक्टूबर तक अपना आवेदन विभाग मेल आईडी पर ई मेल द्वारा भिजवा सकते हैं।

ऋतु शुक्ला ने बताया कि प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरो, जयपुर द्वारा महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष के समापन पर कई अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जाएगी । इसके अंतर्गत विद्याधर नगर स्थित केन्द्रीय सदन में गांधी जी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी लगायी जाएगी । इसके साथ ही राज्यभर में लोगों से गांधी जी के बारे में उनके विचार प्रकट करने का अवसर देने के लिए एक विशेष वीडियो टैम्पलेट तैयार किया जा रहा है ।

इस अवसर पर राजस्थान स्थित क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो कार्यालयों के सहयोग से एक वेबीनार का आयोजन भी किया जाएगा और वृक्षारोपण का कार्य भी सम्पन्न करवाया जाएगा। ब्यूरो के गीत एवं नाटक प्रभाग द्वारा सोशल मीडिया के लिए गांधी जी के जीवन पर आधारित गीत और नाटक भी तैयार किये जा रहे हैं।

वार्ता

epmty
epmty
Top