रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया सरपंच

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया सरपंच

चुरु। राजस्थान में भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो ने चुरु जिले की सुजानगढ़ तहसील के राजीयासर मीठा पंचायत समिति के सरपंच को आज 22 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो की चुरु चौकी के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश स्वामी ने बताया कि परिवादी राजीयासर मीठा गांव के नरपतसिंह ने ब्यूरो को शिकायत की कि उसका भवन निर्माण सामग्री का कारोबार है। उसने वर्ष 2019-20 में राजीयासर ग्राम पंचायत समिति में करवाये गये विकास कार्यों में प्रयुक्त निर्माण सामग्री की आपूर्ति की थी, जिसके चार लाख 20 हजार रुपये के भुगतान करवाने की एवज में सरपंच पवन सिंह छह प्रतिशत कमीशन के हिसाब से 26 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।

उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के दौरान पवनसिंह के 22 हजार रुपये लेने पर सहमत होने की पुष्टि हो गयी। इस पर ब्यूरो ने जाल बिछाते हुए सरपंच पवन सिंह को नरपत सिंह से 22 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।

epmty
epmty
Top