पुलिस ने 44 बेवजह घूमते लोगों को क्वारंटीन किया

पुलिस ने 44 बेवजह घूमते लोगों को क्वारंटीन किया

जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर में जिले कोरोना संक्रमण रोकने के लिए चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने बेवजह घूम रहे 44 लोगों को क्वारंटीन किया है।

पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने आज बताया कि यह अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा। इसके साथ ही जैसलमेर पुलिस द्वारा पुलिस लाईन में अपने पुलिस कर्मियों के लिये क्वारंटीन सेन्टर भी तैयार किया गया है ताकि किसी भी पुलिस कर्मी में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर उसे वहां क्वारंटीन किया जा सके।

उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण विश्वभर में कोरोना को महामारी घोषित किया गया है कोरोना बीमारी के कारण विश्व एवं भारतवर्ष में हजारों की संख्या में अकाल मृत्यु हो रही है। उक्त महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर अलग-अलग गाईडलाइन जारी करके पुलिस एवं प्रशासन को उनकी पालना करवाने के लिये आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उक्त गाईडलाइन में बेवजन घुमाने वालो को संस्थागत क्वारटीन सेन्टर में भर्ती करवाकर उसकी कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आने तक वहीं रखा जायेगा।

वार्ता

epmty
epmty
Top