सभी मीडियाकर्मियों को कोरोना फ्रंटलाइन योद्धा का लाभ देने के लिये नोटिस

सभी मीडियाकर्मियों को कोरोना फ्रंटलाइन योद्धा का लाभ देने के लिये नोटिस

जोधपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर ने चंद्रशेखर व्यास द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सभी मीडियाकर्मियों को फ्रंटलाइन कोविड योद्धा मानने और उन्हें समान लाभ देने के लिये राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है।

अधिवक्ता राजवेंद्र सारस्वत ने आज बताया कि राज्य सरकार ने कोविड से मौत होने पर केवल मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मी और पत्रकारों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है, जबकि गैर मान्यता प्राप्त को किसी तरह का लाभ नहीं मिलेगा।

उन्होंने बताया कि इस पर उच्च न्यायालय ने कोविड से प्रभावित सभी मीडियाकर्मियों को समान लाभ देने के लिये राज्य सरकार के सचिव, वित्त विभाग और सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग को नोटिस जारी किया है।

वार्ता

epmty
epmty
Top