पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण जारी

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण जारी
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

जयपुर। राजस्थान में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 975 ग्राम पंचायतों में मतदान आज सुबह शांतिपूर्ण शुरु हुआ और सुबह दस बजे तक करीब बीस प्रतिशत मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर चुके थे।

निर्वाचन विभाग के अनुसार तीसरे चरण में 975 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पदों के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह साढ़े सात बजे शांतिपूर्ण शुरु हुआ। मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग सायं साढ़े पांच बजे तक कर सकेंगे। सुबह मतदान शुरु होते ही कुछ मतदान केन्द्रों पर इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के खराबी की शिकायतें आई लेकिन शीघ्र ही इसका समाधान कर दिया गया।

शुरु में मतदान धीमा रहा लेकिन बाद में मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लम्बी कतारें लगने लगी और दस बजे तक लगभग 20 प्रतिशत मतदाता अपने मत डाल चुके थे। इस दौरान वैश्विक महामारी कोरोना के चलते मतदाताओं ने मास्क पहना था और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है। हालांकि कई जगहों पर भीड़ जमा होने पर उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए समझाते हुए भी देखा गया।

चुनाव आयुक्त पी एस मेहरा ने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए निर्भय होकर मतदान करें। उन्होंने कहा कि घूंघट में आने वाली महिला मतदाता भी अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं ताकि सुरक्षित मतदान हो सके।

मेहरा ने बताया कि तीसरे चरण में 31 लाख 87 हजार 585 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें 16 लाख 66 हजार 814 पुरुष, 15 लाख 20 हजार 762 महिला और नौ अन्य मतदाता शामिल हैं। मतदान समाप्ति के बाद सभी पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना कराई जाएगी और सात अक्टूबर को उपसरपंच का चुनाव होगा।

उन्होंने बताया कि सरपंच के पदों के लिए 4906 और पंच पदों के लिए 10205 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जबकि सरपंच के 32 और पंच के 5031 उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि राज्य की 7463 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के चुनाव जनवरी और मार्च में संपन्न कराए जा चुके हैं। इसके बाद 3861 ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए जाने थे। इनमें से 13 ग्राम पंचायतों को पूर्ण और आंशिक पूर से नगर पालिका क्षेत्र में सम्मिलित कर दिया गया। इसके बाद 3848 ग्राम पंचायतों में चार चरणों में चुनाव कराये जा रहे हैं और अब

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top