भतीजे की रोकी बाइक-महिला MLA ने जड़ा सिपाही को थप्पड़

भतीजे की रोकी बाइक-महिला MLA ने जड़ा सिपाही को थप्पड़

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के विस्तार को थामने के लिए नाकेबंदी करते हुए चेकिंग अभियान चला रही पुलिस ने एक युवक का बाइक रोककर चालान कर दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद दनदनाती हुई मौके पर पहुंची महिला एमएलए ने चेकिंग अभियान चला रहे हेड कांस्टेबल के गाल पर जोरदार तमाचा जड़ दिया। इस संबंध में पीड़ित पुलिसकर्मी की ओर से एमएलए के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी गई है। उधर एमएलए ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत करार दिया है।

दरअसल राजस्थान के बांसवाड़ा पुलिस कोरोना संक्रमण के विस्तार को थामने के लिए नाकेबंदी करते हुए हेड कांस्टेबल महेंद्र नाथ सिंह के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर पहुंचे सुनील बारिया को पुलिस द्वारा रोक कर उससे पूछताछ करते हुए कागजों की छानबीन की गई इस दौरान कुछ कमियां मिलने पर पुलिस ने सुनील बारिया को नसीहत देनी शुरू कर दी। जिससे सुनील गुस्से से आगबबूला हो गया और हेड कांस्टेबल का कालर पकड़कर उन्हें नौकरी से निकलवाने की धमकी देने लगा। इसके बाद हेड कांस्टेबल ने सुनील का चालान काट दिया। पुलिस द्वारा चालान काटे जाने के बाद सुनील ने महिला विधायक रमिला खरिया को तमाम मामले की जानकारी दी। थोड़ी ही देर में निर्दलीय महिला विधायक गुस्से में लाल पीली होती हुई मौके पर पहुंची और हेड कांस्टेबल के गाल पर दनदनाता हुआ थप्पड़ मार दिया। एमएलए द्वारा हैड कांस्टेबल को थप्पड मारे जाने से मौके पर काफी देर तक गहमागहमी होती रही। बाद में पीड़ित हैड कांस्टेबल ने थाने में महिला विधायक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करा दिया है। उधर महिला विधायक रमिला खरिया का कहना है कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा है कि हेड कांस्टेबल कोरोना प्रतिबंधों के नाम पर लोगों को परेशान कर रहा है और उन से अवैध रूप से पैसे वसूल कर रहा है।

epmty
epmty
Top