बिछाये जाल में फसे कनिष्ठ अभियंता- रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

बिछाये जाल  में फसे कनिष्ठ अभियंता- रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

अलवर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने अलवर में जयपुर डिस्कॉम, मालाखेड़ा के कनिष्ठ अभियन्ता अलवर को गुरुवार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ब्यूरो की अलवर प्रथम इकाई को परिवादी ने शिकायत की कि उसके कृषि कनेक्शन को नया ट्रासफार्मर जारी करने एवं विद्युत बिल की राशि कम करने की एवज में जयपुर डिस्काम, मालाखेड़ा अलवर में कनिष्ठ अभियन्ता आतुर गौड़ 10 हजार रुपये की रिश्वत्त मांग रहा है।

उन्होंने बताया कि इसपर एसीबी जयपुर अलवर प्रथम इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन करवाया गया। शिकायत की पुष्टि होने के बाद उप अधीक्षक पुलिस महेन्द्र कुमार एवं उनके दल ने जाल बिछाकर आतुर गौड़ को परिवादी से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गौड़ के आवास और अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।

वार्ता

epmty
epmty
Top