व्यक्ति के साथ की धोखाधडी- वैक्सीन के नाम पर करवा दी नसबंदी

व्यक्ति के साथ की धोखाधडी- वैक्सीन के नाम पर करवा दी नसबंदी
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

जयपुर। राजस्थान से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक मजदूर काम के इंतेजार में खडा था इसी दौरान एक व्यक्ति वैक्सीन लगवाने के नाम पर उसे दो हजार रूपये देने के बहाने ले गया। वह व्यक्ति उसे जननी सुरक्षा केन्द्र ले गया, जहां पर उसने वैक्सीन की जगह उसकी नसबंदी करा दी। इसके बाद मजदूर की मां ने पुलिस को शिकायत कर दी है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक उदयपुर के प्रतापनगर इलाके का निवासी कैलाश पुत्र बाबूलाल गमेती मजदूरी की तलाश में बेकनी पुलिया पर खड़ा हुआ काम का इंतेजार कर रहा था। इसी दौरान हिरणमगरी सेक्टर पांच निवासी नरेश चावत उसके पास आकर कैलाश को कहने लगा कि अगर वह उसके साथ जाकर कोरोना वैक्सीन लगवायेगा तो वह उसी दो हजार रूपये देगा। इसके बाद आरोपी उसे फतहपुरा स्थित एक चिकित्सालय में ले गया, जहां उसे इंजेक्शन लगवाकर उसे बेहोश करा दिया। बताया जा रहा है कि चिकित्सालय में कैलाश की नसबंदी करा दी गई। आरोपी ने कैलाश का ऑपरेशन होने के बाद उसे दो हजार रूपये की जगह उसकी बहन के घर पर छोड़ दिया। इसके बाद कैलाश की मां ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी, जिसमें कहा गया है कि वह उसका इकलौता बेटा है, जिसकी शादी हो चुकी है लेकिन कैलाश के अभी तक कोई संतान नहीं है। अब वो अपने पौत्र व पौत्री का मुंह कैसे देख पायेगी। इससे उसकी मां की और चिताएं बढ़ गई है। पुलिस ने कैलाश की मां की शिकायत पर धोखाधडी व एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।



  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top