तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत

तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ कस्बे में तालाब में डूब जाने से आज सुबह पांच बच्चों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार कस्बे के सात बच्चे तालाब पर नहाने गए थे उनमें पांच बच्चे नहाने के लिए तालाब में उतरे जबकि दो बाहर ही रहे। नहाने उतरे पांच बच्चे नहाते हुए गहरे पानी में चले गये और डूब गये।

इस दौरान बाहर खड़े बच्चों के शोर मचाने पर आसपास से ग्रामीण एकत्र हो गए और मंगलवाड़ थाने से पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों के सहयोग से सभी बच्चों को निकालकर मंगलवाड़ चिकित्सालय पहुंचाया लेकिन तब तक वे दम तोड़ चुके थे।

पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चों की पहचान मंगलवाड़ निवासी भावेश (10), चंद्रशेखर (12), सुमित (12), प्रिंस (08) तथा इंदौरा निवासी हरीश (08) के रुप में की गई हैं। हादसे की सूचना मिलने पर बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल, उपखंड अधिकारी बड़ीसादड़ी, उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक हिंगलाजदान चित्तौड़गढ़ से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल आदि मौके पर पहुंचे। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए।

ओस्तवाल ने जिला कलेक्टर से बात कर पीड़ित परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता देने का आग्रह किया है। इस हादसे के बाद कस्बे में शोक व्याप्त हो गया।


वार्ता

epmty
epmty
Top