फर्जी IPS अधिकारी गिरफ्तार

फर्जी IPS अधिकारी गिरफ्तार

राजकेाट। गुजरात में राजकोट जिले के जसदन क्षेत्र में एक फर्जी भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने रविवार को बताया कि सूचना के आधार पर जसदन-वींछिया बायपास रोड़ होमगार्ड ऑफिस के सामने खड़े दो लोगों की तलाशी लेकर उनसे पूछताछ की गयी। इस दौरान उनमें से एक के पास से डॉ. संजय कुमार, आईपीएस एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (एचआरपीसी) का फर्जी आई कार्ड बरामद किया गया। जिससे वह खुद को आईपीएस बताकर रौब दिखाकर लोगों से काम निकलवाता था। उसके पास से एक आधार कार्ड मिला जिसमें उसका नाम संजय कुमार प्रभातभाई और ड्राइविंग लाइसेंस जिसमें उसका नाम पटेल संजय कुमार प्रभातसंग लिखा हुआ बरामद किए गए। इस फर्जी आईपीएस की पहचान राजकोट के विंछिया के मोटा हडमतिया निवासी सेवा पूजा करने वाले संजय उर्फ कुमार पटेल (33) के रूप में हुयी है। जबकि दूसरा व्यक्ति विशाल उर्फ विच्छु ल. धोलकिया जो उससे अपने रिश्तेदार का कुछ काम करवाने के लिए उससे मिलने आया था।

पुलिस ने मामला दर्ज करके दोनों आरोपी की कोरोना जांच करवायी है। कोरोना रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वार्ता

epmty
epmty
Top