स्विमिंग पूल में नहाकर गर्मी उतारने वाले DSP व महिला कांस्टेबल सस्पेंड

स्विमिंग पूल में नहाकर गर्मी उतारने वाले DSP व महिला कांस्टेबल सस्पेंड

नई दिल्ली। स्विमिंग पूल के भीतर नहाते हुए गर्मी उतारने के चक्कर में सस्पेंड चल रहे डीएसपी और महिला कांस्टेबल को अब सरकार की ओर से नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में बर्खास्त किए गए महिला कांस्टेबल के साथ डीएसपी महिला सिपाही के बेटे के सामने स्विमिंग पूल के भीतर ही संबंध बनाते हुए दिख रहे थे। वीडियो सामने आने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था।

शनिवार को राजस्थान सरकार की ओर से की गई कार्यवाही के तहत पिछले दिनों स्विमिंग पूल के भीतर नहाते हुए संबंध बनाने के चक्कर में सस्पेंड चल रहे डीएसपी और महिला कांस्टेबल को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। राजस्थान के डीजीपी एम एल लाथर ने डीएसपी और महिला कांस्टेबल के नौकरी से बर्खास्त किए जाने की पुष्टि की है। समाचार एजेंसी पीटीआई को उन्होंने बताया है कि बर्खास्त किए गए डीएसपी और महिला कांस्टेबल को टर्मिनेशन लेटर आज सौंप दिया जाएगा। सूत्रों का दावा है कि दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ यह कदम मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेशों के बाद उठाया है। यह एक्शन राजस्थान सर्विसेज रूल के तहत हुआ है। गौरतलब है कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग ने दोनों को 8 सितंबर को सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप को मामले की जांच सौंप दी गई थी। बाद में राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी हीरालाल सैनी को 9 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं महिला कांस्टेबल की गिरफ्तारी 12 सितंबर को हुई थी।

epmty
epmty
Top