शिक्षण संस्थान का निदेशक रिश्वत लेते गिरफ्तार

शिक्षण संस्थान का निदेशक रिश्वत लेते गिरफ्तार

अजमेर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो दल ने अजमेर संभाग के नागौर जिले के डीडवाना में एस.के.ग्रीन वुड शिक्षण संस्थान के निदेशक सरवर खान को आज 10 हजार रूपये की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह ने बताया कि परिवादी छात्र भवादिया की ढाणी निवासी सहीराम ने ब्यूरो को शिकायत दी कि संस्थान के निदेशक सरवर खान ने विश्वविद्यालय में उसके डोक्युमेंट जमा कराने के काम के 20 हजार रुपये रिश्वत राशि की मांग की, जिस पर 27 अगस्त को 10 हजार रूपये अदा कर दिये।

ब्यूरो ने शिकायत सत्यापन के बाद आज ट्रेप की कार्यवाही को अंजाम तक पहुंचाते हुए जाल बिछाया और आरोपी सरवर खान को 10 हजार की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि ब्यूरो, गिरफ्तार आरोपी को भ्रष्टाचार मामलों की अदालत में पेश करेगी।


वार्ता

epmty
epmty
Top