महाविद्यालय सचिव रिश्वत लेते गिरफ्तार

महाविद्यालय सचिव रिश्वत लेते गिरफ्तार

भरतपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के विशेष दल ने धौलपुर जिले के आंगई (सरमथुरा) में आज जगदीश महाविद्यालय आंगई के सचिव एवं संचालक को एक छात्र से 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के विशेष दल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा ने बताया कि महाविद्यालय में अध्ययनरत बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र सुशील कुमार ब्यूरो ने ब्यूरो को शिकायत की कि उसकी 75 प्रतिशत हाजिरी नहीं होने के कारण महाविद्यालय का सचिव एवं संचालक प्रमोद कुमार शर्मा उसे परीक्षा में सम्मिलित नहीं देने की धमकी दे रहा है और इसकी एवज उससे 25 हजार रुपये की रिश्वत माँग रहा है।

उन्होंने बताया कि इस पर शिकायत का सत्यापन कराया गया तो उसमें रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हाे गयी। तब ब्यूरो ने जाल बिछाते हुए 75 हजार रुपये देकर सुशील को महाविद्यालय भेजा जहां शर्मा ने सुशील से रिश्वत की रकम महाविद्यालय के गेट पर ईंट के नीचे रखवा ली। उसी दौरान ब्यूरो के दल ने दबिश देकर शर्मा को दबोंच लिया और रिश्वत की राशि बरामद कर ली। ब्यूरो की कार्रवाई जारी है।

वार्ता




epmty
epmty
Top