कॉलोनियों और सड़कों पर लगेंगे CCTV कैमरे-अपराधी हो जाएं सावधान

कॉलोनियों और सड़कों पर लगेंगे CCTV कैमरे-अपराधी हो जाएं सावधान

जयपुर। राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा है कि जयपुर में अपराधों पर नियंत्रण करने के लिये और अपराधियों के विरूद्ध सख्त काररवाई करने के लिये जयपुर की प्रत्येक कॉलोनी में कैमरे लगाये जायेंगे।

प्रतापसिंह खाचरियावास ने आज निगम चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जयपुर को अपराध मुक्त करना और अपराधियों में भय व्याप्त करना, हमारी सबकी जिम्मेदारी है। इसी कड़ी में राज्य सरकार जयपुर की सभी सड़कों पर और सभी कॉलोनियों में कैमरे लगायेगी, जिससे अपराधी अपराध करने से डरें और अपराधी को पकड़ने में आसानी रहे।

उन्होंने कहा कि कैमरों का नियंत्रण पुलिस थानों और कन्ट्रोल रूम में किया जायेगा, जिससे अपराधों को रोका जा सके। खाचरियावास ने कहा कि अभी हाल ही में जयपुर में कुछ गंभीर घटनायें हुई है, जिसमें एक गार्ड की मौत भी हो गई। राजधानी जयपुर की आबादी बढ़ रही है, आबादी बढ़ने के साथ अपराधों को रोकना भी हमारी जिम्मेदारी है। इसी कड़ी में कैमरे लगाये जायेंगे।

epmty
epmty
Top