बैंक का शाखा प्रबंधक और कार्मिक रिश्वत लेते गिरफ्तार

बैंक का शाखा प्रबंधक और कार्मिक रिश्वत लेते गिरफ्तार

बांसवाड़ा। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बांसवाड़ा में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक और एक अन्य कार्मिक को सोमवार को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की उदयपुर इकाई में शिकायत की कि उसके भाई की मृत्यु होने पर प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना में बीमा राशि दिलवाने की एवज में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के बांसवाड़ा जिले के नयागांव का शाखा प्रबंधक जितेंद्र सांखला उससे 25 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।

उन्होंने बताया कि ब्यूरो की उदयपुर इकाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराया गया तो वह सही पाई गयी। इस पर पुलिस उपाधीक्षक हेरम्प जोशी के नेतृत्व में गठित ब्यूरो के दल ने जाल बिछाते हुए परिवादी को नयागांव शाखा में रुपये देकर भेजा जहां सांखला ने रिश्वत की राशि के 15 हजार रुपये एक निजी सफाई कर्मी नरेश कटारा को रुपये दिलवा दिये। उसी दौरान ब्यूरो के दल ने दबिश देकर नरेश को दबोंच लिया और उससे रिश्वत की राशि बरामद कर ली।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि बाद में सांखला को भी गिरफ्तार कर लिया गया। सांखला के निवास और अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।

वार्ता

epmty
epmty
Top