रेपिस्ट और हत्यारोपी की गिरफ्तारी में लगी 700 पुलिसकर्मियों की फौज

रेपिस्ट और हत्यारोपी की गिरफ्तारी में लगी 700 पुलिसकर्मियों की फौज

नई दिल्ली। महज 4 वर्ष की बालिका की बलात्कार के बाद हत्या करने वाले आरोपी को तकरीबन 700 पुलिसकर्मियों की फौज ने महज 20 घंटे के भीतर खोजबीन करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पुलिस की इस मामले में किरकिरी होने से बच गई है। हत्यारोपी को उन हालातों में गिरफ्तार किया गया है जब शुरुआत में उसके बारे में पुलिस को कोई सुराग तक नहीं था।



राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने 700 पुलिसकर्मियों की भारी-भरकम फौज के साथ ऐसे मामले को सुलझाया है जिसमें 4 साल की बच्ची के साथ बलात्कार और भेद खुलने के डर से उसकी हत्या किए जाने के मामले को लेकर चारों तरफ चर्चा हो रही है। महज 20 घंटे के भीतर 700 पुलिसकर्मियों की फौज ने इस मामले को सुलझाते हुए रेपिस्ट और हत्यारोपी को गिरफ्तार कर विभाग के प्रति लोगों में विश्वास लौटाया है। रेपिस्ट और हत्यारोपी की खोजबीन कर उसे गिरफ्तार करने वाली 700 पुलिसकर्मियों की टीम का नेतृत्व कर रहे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया है कि रेपिस्ट और हत्यारोपी की गिरफ्तारी का काम इतना आसान नहीं था। आरोपी 25 वर्षीय सुरेश कुमार के पास मोबाइल फोन तक नहीं था। आरोपी द्वारा यह घटना उस समय अंजाम दी गई जब सुरेश कुमार घर जा रहा था। रास्ते में जब उसने लड़की को घर के बाहर अकेले देखा तो कथित तौर पर वह उसे उठाकर तकरीबन 5 से 7 किलोमीटर दूर तालाब के पास एक सुनसान स्थान पर ले गया। जहां आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया और उसके बाद बालिका की हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद जब चारों तरफ विरोध प्रदर्शन शुरू हुए तो दबाव में आई पुलिस ने 700 पुलिसकर्मियों की एक टीम तैयार की। जिसने 24 घंटे से भी कम समय में आरोपी को गिरफ्तार कर मामला सुलझा दिया। दरअसल आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। लेकिन पुलिसकर्मियों ने एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से स्थानीय लोगों के साथ तालमेल बिठाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।



epmty
epmty
Top