दो किलोमीटर लंबे-चौड़े टिड्डी दल का सिरसा में हमला, फसल को भारी नुकसान

दो किलोमीटर लंबे-चौड़े टिड्डी दल का सिरसा में हमला, फसल को भारी नुकसान

सिरसा। राजस्थान की सीमा से सटे हरियाणा के सिरसा जिले में टिड्डी दल शनिवार शाम चार बजे प्रवेश कर गया। टिड्डी दल सुबह तेज हवा के कारण राजस्थान के रावतसर से ऐलनाबाद और चोपटा क्षेत्र से सिरसा में प्रवेश किया। टिड्डी दल करीब दो किमी लंबा और दो किमी चौड़ा है। इसमें लाखों की संख्या में टिड्डी हैं। टिड्डियों के आने की सूचना पर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया।

डीसी रमेश कुमार बिढ़ान व एसपी अरूण नेहरा भी खुद धिंगतानियां गांव में पहुंचे। कृषि विभाग व किसानों ने गांवों में मुनादी करवाई। टिड्डी दल ने माधोसिंघाना, मल्लेकां, मोडिया खेड़ा, गुड़िया खेड़ा, अरनियां वाली, निरबाण, नेजिया खेड़ा, रंगड़ी, धिंगतानियां, नानकपुर, मंगाला, टीटूखेडा सहित करीब 20 गांवों में टिड्डी दल पहुंच गया। इन गांवों में नरमा, कपास, ग्वार व बाजरे आदि फसल को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। किसान टिड्डी दल के आने की सूचना मिलते ही खेतों की ओर भागे। किसान ट्रैक्टर, डोल, थाली और पटाखे के शोर करते रहे। इतना ही नहीं सदर पुलिस भी गांवों में पहुंची। एसएचओ कुलदीप सिंह ने पुलिस की गाड़ियों पर लगे हूटर बजाए। हूटर बजाकर पुलिस ने टिड्डी को उड़ाने का प्रयास किए। खुद एसएचओ और पुलिस कर्मचारी खेतों में टिड्डी उड़ाते दिखाई दिए।

माधोसिंघाना के किसान सुरजीत सिंह, सतपाल, लाली, कमल सैनी, धिंगतानियां के वीरेंद्र न्योल ने बताया कि टिड्डी का दल बार बार उनके गांवों की ओर आ रहा था। जिस क्षेत्र से भी टिड्डी दल गुजरा वहां पर फसलों को भारी नुकसान हुआ है। किसान थाली, ताली, पीपे इत्यादि बजाकर टिड्डी दल को भगा रहे हैं। जिला कृषि अधिकारी बाबूलाल व अन्य कृषि अधिकारी शाम चार बजे के बाद विभिन्न गांवों का दौरा करते रहे और पूरी स्थिति का आकलन करते रहे। वहीं शाम को टिड्डी दल अलग अलग झुंडों में बंट गया। एक झुंड सिरसा के नजदीक रंगड़ी व धिंगतानियां गांव में जबकि दूसरा झुंड माधोसिंघाना, मल्लेकां, नानकपुर गांव के आसपास उड़ता दिखाई दिया। इन गांवों में टिड्डी दल के झुंड को लेकर डीसी रमेश बिढ़ान ने किसानों को स्प्रे करने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि प्रशासन उन्हें कीटनाशक उपलब्ध करवाएगा।

प्रशासन ने किसानों को स्प्रे पंप तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही फायर बिग्रेड की गाड़ियों को अलर्ट कर दिया। प्रशासन रात को इनके बैठने का इंतजार कर रहा है। उसके बाद ही कीटनाशक का छिड़काव किया जाएगा। जिले में करीब 20 फायर बिग्रेड की गाड़ियां है। जिन्हें रात को अलर्ट कर दिया गया।

(हिफी न्यूज)

epmty
epmty
Top