बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना के काफिले को किसानों ने घेरा-मचा हंगामा

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना के काफिले को किसानों ने घेरा-मचा हंगामा

नई दिल्ली। श्री कीरतपुर साहिब के बूंगा साहिब पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को लाव लश्कर के साथ किसानों की ओर से घेर लिया गया है। जिससे चंडीगढ़-ऊना हाईवे पर दूर तक जाम लग गया है। प्रदर्शनकारी किसान कंगना रनौत से महिलाओं से माफी मांगने की जिद पर अड़े हुए हैं। भारी तादाद में किसान मौके पर इकट्ठा हुए हैं और पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई है।

शुक्रवार को रोपड़ के पास श्री कीरतपुर साहिब के बूंगा साहिब में अपने लाव लश्कर के साथ पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को किसानों द्वारा घेर लिया गया है। कंगना रनौत को चंडीगढ़ स्थित एयरपोर्ट से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़नी है। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की घेराबंदी करने वाले किसानों के साथ महिलाएं भी भारी संख्या में मौजूद है और वह कंगना रनौत से माफी मांगने के लिए कह रही है। उल्लेखनीय है कि नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना ने बुजुर्ग महिलाओं के बारे में कहा था कि धरना स्थल पर बैठी महिलाओं को सौ-सौ रुपए के मेहनताने पर लाया जाता है।

कंगना रनौत के इसी बयान को लेकर किसान बॉलीवुड अभिनेत्री से नाराज हैं। उधर कंगना रनौत ने कहा है कि में हिमाचल प्रदेश से निकली हूं। पंजाब में आते ही मुझे घेर लिया गया है। खुद को किसान बताने वाले लोग मुझे गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे रही है। इतनी सारी पुलिस है, उसके बावजूद हमें निकलने नहीं दिया जा रहा है। क्या मैं कोई राजनीतिक व्यक्ति हूं? बहुत सारे लोग मेरे खिलाफ राजनीति कर रहे हैं।




epmty
epmty
Top