महिला अफसर का कीर्तिमान- नौकरी के पहले दिन ही घूस लेती गिरफ्तार

महिला अफसर का कीर्तिमान- नौकरी के पहले दिन ही घूस लेती गिरफ्तार

नई दिल्ली। सरकारी अफसरों एवं कर्मचारियों के भीतर भ्रष्टाचार की जड़ कितनी बुरी तरह से फल फूल रही है इसकी बानगी उस समय देखने को मिली है, जब पोस्टिंग के बाद पहले दिन नौकरी करने के लिए पहुंची महिला अफसर को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। भ्रष्टाचार का यह मामला सामने आने के बाद अब महिला अफसर का यह कारनामा सोशल मीडिया पर चौतरफा चर्चाएं बटोर रहा है।


शनिवार को वायरल हो रही वीडियो एवं तस्वीरों में बताया गया है कि झारखंड के हजारीबाग एसीबी यानी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने महिला अधिकारी मिताली शर्मा को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए 7 जुलाई को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। एसीबी द्वारा गिरफ्तार करके हजारीबाग ले जाई गई महिला अफसर की हाल ही में पोस्टिंग हुई है। सहकारिता विभाग में असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पद पर तैनात महिला अफसर को 8 महीने पहले इस विभाग में पहली पोस्टिंग दी गई थी।


नौकरी के पहले ही दिन ही भ्रष्टाचार की जड़ों को मजबूत करने के लिये पानी दे रही महिला अफसर 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर ली गई है। महिला अफसर की ओर से नौकरी के पहले दिन ही अंजाम दिया गया रिश्वतखोरी का यह बड़ा कारनामा अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। रिश्वतखोरी के वीडियो एवं तस्वीरों को शेयर करते हुए यूजर्स महिला अफसर के घूसखोरी के मामले को नया विश्व कीर्तिमान करार दे रहे हैं। साथ ही महिला अफसर के साहस की दाद भी दी जा रही है। यूजर्स का कहना है कि महिला अफसर ने हिम्मत दिखाते हुए जिस तरह नौकरी के पहले दिन ही 10 हजार रुपए की रिश्वत वसूल की है, उससे पता चल रहा है कि वह आगे चलकर वह इस से भी बड़े गुल खिलाने वाली थी।

epmty
epmty
Top