वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़- तीन गिरफ्तार- दर्जनभर बाइक बरामद

वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़- तीन गिरफ्तार- दर्जनभर बाइक बरामद

फिरोजाबाद। एसएससी अजय कुमार की अगुवाई में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही थाना उत्तर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। शातिर बदमाशों के कब्जे से 11 बाइकें बरामद हुई हैं।

एसएससी अजय कुमार के नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस सिलसिले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर विभिन्न स्थानों पर छुपा कर रखी गई 11 बाईकें बरामद हुई है। बरामद हुई बाइकों में से 6 बाईकें विभिन्न थानों में दर्ज वाहन चोरी के मुकदमों से संबंधित मिली हैं। दरअसल थाना उत्तर पुलिस को पिछले काफी समय से थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं की सूचनाएं मिल रही थी। पुलिस ने एक टीम गठित कर उसे वाहन चोरी के मामलों का खुलासा करने की जिम्मेदारी सौंपी। थाना उत्तर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाइक पर सवार होकर आ रहे तीन बदमाशों को पूछताछ के लिए रोका। उनके पास मौजूद बाइक चोरी की मिली। जिसके चलते पुलिस ने मौहम्मद हसीन, मौहम्मद फैजान और मौहम्मद जुबेर उर्फ कल्लू के साथ सख्ताई से पूछताछ की तो तीनों वाहन चोर गिरोह के सदस्य निकले। थाने लाकर की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने बदमाशों द्वारा विभिन्न स्थानों से चोरी की गई बाईकें अलग-अलग स्थानों पर दबिश देते हुए बरामद की। बरामद हुई बाईकों में 6 मोटरसाइकिलें विभिन्न थानों में दर्ज वाहन चोरी के मामलों से संबंधित मिली। पूछताछ में बदमाशों ने अपने तीन अन्य साथियों के नाम भी बताएं। पुलिस अब मौहम्मद अनीस उर्फ भूरा और मौहम्मद शोएब की गिरफ्तारी के प्रयासों में लगी हुई है। एसएसपी ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम की पीठ थपथपाते हुए उसकी इस उपलब्धि की प्रशंसा की है।




















epmty
epmty
Top