अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के दौरे की सिक्योरिटी को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस तैयार

लखनऊ अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप कल चौबीस फरवरी को आगरा दौरे पर आ रहे हैं ऐसे में सिक्योरिटी के कड़े इंतजाम किए गए हैं सिक्योरिटी को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस मुस्तैदी से चाक चौबंद है जिस रास्ते से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ताजमहल देखने पहुंचेंगे, वहां पर कर्फ्यू जैसा माहौल होगा।उस इलाके के आगरा कें बाशिंदे अपने घरों में कैद रहेंगे।

उत्तर प्रदेश के डीजीपी हितेशचंद्र अवस्थी का कहना है कि अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के दौरान सिक्योरिटी और विजिलेंस एक चैलेंज की तरह है। जिसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने व्यापक प्रबंध किए है।

डीजीपी हितेशचंद्र अवस्थी के मुताबिक अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के रूट और विजिटिंग एरिया पर सीनियर्स ऑफिसर की अगुवाई में स्पेशल स्क्वायड को तैनात किया गया है। इस दौरान हाई लेवल सिक्योरिटी पूरे आगरा में रहेगी। दूसरी सिक्योरिटी एजेंसियों के साथ लगातार कांटेक्ट में है।उत्तर प्रदेश पुलिस बम स्क्वायड, रूफटॉप कमांडो, एंटी माइंस, एंटी सबोटाज कमांडो यूनिट आगरा में तैनात रहेगी।

डीजीपी हितेशचंद्र अवस्थी के मुताबिक प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के रूट और विजिटिंग एरिया को 5 जोन और 15 सेक्टर में बांटा गया है। जोन और सेक्टर के इंचार्ज एसपी और एडिशनल एसपी लेविल के औफिसर हैं।


डीजीपी हितेशचंद्र अवस्थी के मुताबिक प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में 65 गजेटेड पुलिस अफसर, 300 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर, 2500 कांस्टेबल तैनात रहेंगे। 250 एनएसजी कमांडो, एटीएस कमांडो की दो यूनिट, पीएसी, सीआरपीएफ, पीएसी फ्लड यूनिट समेत कुल 21 कंपनी तैनात रहेंगी।

epmty
epmty
Top