दो लाख के इनामी कालिया की ज़िंदगी पर यूपी पुलिस की किक - हुआ ढ़ेर

दो लाख के इनामी कालिया की ज़िंदगी पर यूपी पुलिस की किक - हुआ ढ़ेर
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नोएडा। यूपी पुलिस ने नोएडा में दो लाख रुपए का इनामी डकैत अजय बावरिया को नोएडा के सेक्टर-20 इलाके मुठभेड़ में मार गिराया है। अजय को उत्तर प्रदेश एसटीएफ और नोएडा पुलिस ने मिलकर मुठभेड़ में ढेर किया है अजय बावरिया पर मथुरा से एक लाख, अलीगढ़ और पलवल से 50-50 हजार और बदायूं जिले से 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

गौरतलब है कि हरियाणा में रेवाड़ी का रहने वाला अजय बावरिया उर्फ कालिया कुख्यात बदमाश था और पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी। वह वारदात करने से पहले गैंग को दो टीमों में बांट देता था। एक टीम एक्सप्रेस वे पर गाड़ियां पंक्चर करने के लिए लोहे की कील लगाती थी। कील का एक सिरा पतली डोरी या तार से बंधा होता था। गाड़ी पंक्चर होते ही बदमाश उसे तुरंत खींच लेते थे। जैसे ही गाड़ी सवार लोग नीचे उतरते थे तो गैंग के बदमाश लूटपाट करके फरार हो जाते थे।

यूपी के बुलंदशहर में हाईवे पर 29 जुलाई 2016 की रात नोएडा के परिवार से बावरियों ने लूटपाट के बाद गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना पर यूपी में बड़ा बवाल मच गया था तब इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गयी थी । सीबीआई सलीम, परवेज उर्फ जुबैर और साजिद के खिलाफ चार्जशीट लगा चुकी है। गुरुग्राम में पकड़े गए इसी गैंगरेप के अन्य तीन आरोपियों नरेश उर्फ संदीप, सुनील उर्फ सागर व धर्मवीर पर भी चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। बताया जाता है कि बुलंदशहर हाईवे गैंगरेप में भी सीबीआई अजय क को तलाश रही थी।

epmty
epmty
Top