आधा दर्जन बाईकों के साथ दो चोर गिरफ्तार

आधा दर्जन बाईकों के साथ दो चोर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। आंख बचाकर बाईक चोरी करके लोगों को पैदल घुमाने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर करते हुए पुलिस ने उनके कब्जे से आधा दर्जन बाईकों के अलावा तमंचे, कारतूस, मोबाईल फोन एवं हजारों रुपए की नकदी बरामद की है। पकड़े गए चोर अब तक विभिन्न स्थानों से चोरी कर बाईकों को कटवा चुके हैं।


पुलिस लाईन के सभागार में बुधवार को हुई प्रेसवार्ता में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि चरथावल थाना क्षेत्र में लगातार हो रही बाईक चोरी की घटनाओं से परेशान पुलिस ने एक टीम गठित कर बाईक चोरी कर फरार हो जाने वाले गिरोह की तलाश शुरू की। गश्त के दौरान चरथावल थाना क्षेत्र के खुसरोपुर रोड पर राजबाहे की पुलिया के समीप बाईक पर सवार होकर आ रहे दो बदमाशों को पूछताछ के लिए रोका गया।

पुलिस के पूछे गए सवालों का जब वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके तो थाने लाकर की गई पूछताछ में दोनों बदमाश अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य निकले। बदमाशों ने अपने नाम मेरठ जनपद के थाना सरधना क्षेत्र के गांव कुलंजर एवं हाल मुजफ्फरनगर के नगर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला खालापार निवासी शादाब पुत्र राशिद एवं जनपद मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र के महमूद हक रोड, बनी सराय निवासी मौहम्मद हसीन पुत्र अब्दुल सत्तार बताये। पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर तीन स्प्लेंडर, एक एचएफ डीलक्स एवं हीरो होंडा बाईक के अलावा विभिन्न बाईकों की नंबर प्लेट, दो मोबाइल फोन, 315 बोर के दो देशी तमंचे, चार जिंदा व दो खोखा, तथा 6470 रूपये की नगदी बरामद की। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ विभिन्न जनपदों के अलग-अलग थानों में अनेक मामले दर्ज है।


उन्होंने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड आदि राज्यों तथा आसपास के जनपदों से वाहन चोरी करके कबाडियो के हाथों बेच कर कटवा दिया करते थे। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया है।




epmty
epmty
Top