चली तबादला एक्सप्रेस-8 आईपीएस के हुए तबादले

चली तबादला एक्सप्रेस-8 आईपीएस के हुए तबादले

लखनऊ। विधानसभा चुनाव से पहले चल रही तबादलों की प्रक्रिया के तहत शासन की ओर से एक बार फिर से आईपीएस के तबादले किए गए हैं। 8 आईपीएस अफसरों को इधर से उधर करते हुए उन्हें नई तैनाती दी गई है।

रविवार को अपर पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिदेशक के जीएसओ कार्मिक रवि जोसफ लोक्कू की ओर से जारी की गई तबादला सूची में आईपीएस अधिकारी विजय प्रकाश अपर पुलिस महानिदेशक-पुलिस महानिरीक्षक फायर सर्विस को अपर पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस बनाया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक-पुलिस महानिरीक्षक भवन एवं कल्याण पुलिस मुख्यालय आईपीएस नवनीत सिकेरा अब अपर पुलिस महानिदेशक भवन एवं कल्याण उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय नियुक्त किए गए हैं। आईपीएस अधिकारी विनय कुमार यादव पुलिस महानिरीक्षक- पुलिस उपमहानिरीक्षक अभियोजन को पुलिस महानिरीक्षक अभियोजन बनाया गया है। पुलिस महानिरीक्षक पुलिस- उपमहानिरीक्षक आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन आईपीएस हीरालाल को पुलिस महानिरीक्षक आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन बनाया गया है।

आईपीएस अधिकारी शिव शंकर सिंह पुलिस महानिरीक्षक-पुलिस उपमहानिरीक्षक पीटीसी मुरादाबाद अब पुलिस महानिरीक्षक पीटीसी मुरादाबाद नियुक्त किए गए हैं। पुलिस उपमहानिरीक्षक-पुलिस अधीक्षक वूमेन पावर लाइन 1090 आईपीएस रविशंकर छवि को पुलिस उपमहानिरीक्षक 1090 महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन बनाया गया है। आईपीएस अधिकारी प्रतिभा अंबेडकर जो अभी तक पुलिस उपमहानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक तकनीकी सेवाएं उत्तर प्रदेश का कार्यभार संभाल रही थी, उन्हें अब पुलिस उपमहानिरीक्षक तकनीकी सेवाएं बनाया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिदेशक के जीएसओ कार्मिक ने तबादला सूची जारी करते हुए तबादला पाए सभी आईपीएस अफसरों को मौजूदा कार्यभार को छोड़कर नवीन तैनाती स्थल पर पहुंचते हुए अपना कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।



epmty
epmty
Top