गायब हुई तीन नाबालिग छात्राएं नोएडा से बरामद

गायब हुई तीन नाबालिग छात्राएं नोएडा से बरामद

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के खुटहन क्षेत्र से लापता तीन नाबालिग छात्राओं को घटना के मात्र 10 घण्टे के भीतर नोएडा से सकुशल बरामद कर लिया।

पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने बताया कि खुटहन थाने पर बुधवार रात 10 बजे सूचना प्राप्त हुई कि घर से स्कूल के लिए निकली तीन लड़कियां विद्यालय नहीं पहुंची और घर भी नहीं आई है। इस सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तत्परता से खोजबीन शुरू की। परिजनों से बच्चियों के सम्बन्ध में जानकारी की गई तो पता चला कि एक लड़की के पास मोबाइल है और उसका नम्बर सर्विलांस सेल को भेजा गया।

उन्होंने बताया कि रात करीब 10.30 बजे मोबाइल की लोकेशन कानपुर प्राप्त हुई और उसके बाद मोबाइल बन्द हो गया। तत्काल पुलिस की एक टीम कानपुर और दिल्ली के लिए रवाना किया गया कि कही बच्चियां दिल्ली तो नहीं जा रही है। सर्विलांस सेल को गुरूवार सुबह करीब साढ़े सात बजे मोबाइल फोन की लोकेशन एक बार पुनः आगरा के पास प्राप्त हुई।

राजकरन नय्यर ने बताया कि उन्होंने आगरा व नोएड़ा पुलिस से सम्पर्क कर यमुना एक्सप्रेस-वे पर कानपुर से जाने वाली सभी बसों के गहनता से तलाशी करवाने के लिए कहा गया। जौनपुर पुलिस ने नोएडा पुलिस की मदद से मात्र 10 घंटे में ही तीनों लड़कियो को सकुशल बरामद कर लिया गया। लड़कियों से पूछताछ पर पता चला कि वे स्वेच्छा से घर निकली थी और मुम्बई जा रही थी। लड़कियों के पास मात्र ढ़ाई हजार रुपया था, उनका कहना था कि उनके घर वाले बार-बार उन्हें पढ़ाई के लिए कहते थे।


उन्होंने अभिभावकों एवं बच्चों को संदेश में कहा है कि अपने बच्चों को तकनीकी उपकरण दे रहे हैं, लेकिन इस बात का जरूर ध्यान दें आपका बच्चा उनका कैसा प्रयोग कर रहा है, अभिभावक के लिए बहुत जरूरी है कि बच्चों से संपर्क बनाकर रखें उनसे जाने वह क्या सोच रहे हैं, उनके दिमाग में क्या चल रहा है, साथ ही साथ बच्चों से अपील है कि आप सोशल मीडिया का प्रयोग करते समय सतर्क रहें, सोशल मीडिया के माध्यम से यदि कोई व्यक्ति आपसे सम्पर्क कर आपको कहीं बुलाता है तो इसकी सूचना अपने अभिभावक को अवश्य दें।

epmty
epmty
Top