जनता को ठगी से बचायेगा पुलिस का ''साइबर कवच''

जनता को ठगी से बचायेगा पुलिस का साइबर कवच

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल जनपद में क्राइम के ग्राफ को नीचे गिराने के लिये लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने जनपद में अपराध और अपराधियों के विरूद्ध विभिन्न प्रकार के अभियान चलाये हुए हैं। अभियानों के तहत अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई कर जेल भेज रहे हैं। अब उन्होंने जनपद को साइबर क्राइम से मुक्त करने के लिये एक अभिनव पहल की है। उन्होंने साइबर क्राइम व ऑनलाइन ठगी से बचाव के लिये आज से ''साइबर कवच'' अभियान की शुरूआत की है। इस अभियान में पुलिस जनता को साइबर फ्राॅड से बचाने के लिये जनजागरण करती नजर आयेगी।

लिंक पर क्लिक कर जाने ठगी से बचने के मन्त्र

साइबर क्राइम एवं ठगी से बचाव के लिये पुलिस ने दिनांक 13 जनवरी 2021 से एक सप्ताह का व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जायेगा, जिसके मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं-

1. स्कूल तथा कॉलेजों में जाकर साइबर क्राइम संबंधी प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्रों को विभिन्न प्रकार के साइबर क्राइम के संबंध में जागरूक करना। छात्रों को साइबर वालंटियर बना कर उन्हें इस अभियान में शामिल करना, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सकें।

2. व्यापार मंडल, उद्योग बंधु, सर्राफा व्यापारियों की मीटिंग लेकर उन्हें जागरूक करना। उनके मध्य साइबर क्राइम संबंधी पम्फलेट तथा बुकलेट वितरित करना, जिससे वो साइबर ठगी का शिकार न हों सकें। इसके साथ ही अपने अन्य साथियों को भी इस दिशा में जागरूक कर सकें।

3. उपरोक्त पीपीटी तथा बुकलेट के माध्यम से सभी स्टेकहोल्डर्स को प्रेजेंटेशन देकर साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करना। पैम्फलेट्स तथा कार्ड वितरित करना।

4. पुलिस ऑफिस, थाना, तहसील तथा अन्य सरकारी दफ्तरों में, बैंक, एटीएम में साइबर क्राइम जागरूकता संबंधी पैम्फलेट्स तथा पोस्टर लगाना। ऑफिस आने वाले व्यक्तियों को साइबर ठगी से बचाव के लिये पैम्फलेट्स और कार्ड देना।

5. जनपद के सभी डिजिटल वालंटियर ग्रुप्स में पीपीटी, पैम्फलेट तथा कार्ड सर्कुलेट कर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक साइबर ठगी के सम्बंध में जागरूकता फैलाना।

6. सभी बैंक मैनेजर्स की मीटिंग लेकर उन्हें इस अभियान के बारे में सेंसिटाइज करना तथा बैंक/एटीएम में भी पुलिस द्वारा छपवाए गए पैम्फलेट्स/पोस्टर्स लगाना।

7. सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों/सरकारी कर्मचारियों की गोष्ठी कर प्रेजेंटेशन तथा पैम्पलेट के माध्यम से उन्हें विभिन्न प्रकार के साइबर ठगी से बचाव के लिये जागरूक करना।

8. गांव में चौपाल लगाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को साइबर ठगी/बैंक फ्रॉड से बचाव के लिये जागरूक करना।

साइबर क्राइम रोकने के लिए हाथरस पुलिस के Do,s And Dont,s


ठगी से बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान



epmty
epmty
Top