शिक्षा के मंदिर में चल रही नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड

शिक्षा के मंदिर में चल रही नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड

फिरोजाबाद। एसएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इंटर कॉलेज के बेसमेंट में चलाई जा रही अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से पुलिस को भारी मात्रा में निर्मित की गई शराब व शराब बनाने के रसायन, खाली शीशी, रेपर और शराब लाने व ले जाने में काम आने वाली कार व बाइक बरामद की है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो शराब माफिया मौके से भागने में कामयाब रहे।

दरअसल जनपद के एसजेएस इंटर कॉलेज के भीतर बेसमेंट के अंदर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आपूर्ति कर भारी धन इकट्ठा करने के लिए नकली शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। पुलिस को मुखबिर के जरिए बेसमेंट के अंदर चलाई जा रही शराब फैक्ट्री की सूचना मिल गई। एसएसपी अजय कुमार के निर्देशन के चलते पुलिस ने एक टीम गठित कर मुखबीर के बताए स्थान पर स्कूल की घेराबंदी करते हुए छापामार कार्रवाई की। पुलिस टीम को एसजेएस इंटर कॉलेज में बेसमेंट के अंदर अवैध शराब फैक्ट्री का संचालन होता हुआ मिला। पुलिस ने मौके से शराब माफिया रंजीत यादव समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एटा निवासी प्रवीण यादव समेत दो बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने मौके से 375 लीटर एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल, 70 बोरी यूरिया, रंग उत्पन्न करने वाले रसायन, लगभग 2000 ढक्कन, लगभग 2000 क्वार्टर, नकली रैपर व नकली क्यूआर कोड, स्टिकर, तथा अवैध शराब के परिवहन के लिए एक सफेद रंग की स्कार्पियो कार, तीन मोटरसाइकिलें, 44 फर्जी मुहरे तथा अवैध शराब बनाने के काम आने वाले उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार करके थाने लाए गए आरोपियों से पूछताछ की और मिली जानकारी के आधार पर अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कर दी। एसएसपी अजय कुमार की इस कार्यवाही से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।





epmty
epmty
Top