सुशांत राजपूत हत्याकांड- 30 हजार पन्नों की चार्जशीट NCB ने की पेश

सुशांत राजपूत हत्याकांड- 30 हजार पन्नों की चार्जशीट NCB ने की पेश
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मुम्बई। सुशांत राजपूत मर्डर केस में आज एनसीबी ने 30 हजार पन्नों की चार्जशीट मुम्बई कोर्ट में दाखिल की है। एनसीबी ने इस मामले में 33 लोगों को आरोपी बनाया गया है। एनसीबी के अनुसार अभी जांच पूरी नहीं हुई है। जांच लगातार जारी है। अभी कई लोगों के इस मामले में बयान दर्ज किये जाने हैं।

14 जून 2020 को अभिनेता सुशांत राजपूत अपने कमरे में मृत पाये गये थे। यह मामला ड्रग से जुड़ने पर तूल पकड़ गया था और बाॅलीवुड के कई स्टाॅर इस केस की जांच के दायरे में आ गये थे। एनसीबी ने आज इस मामले में 30 हजार पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी है। इस चार्जशीट में 33 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें रिया चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा सैमुअल मिरांडा, जैद विलात्रा, क्षितिज प्रसाद, दीपेश सांवत भी आरोपी बनाये गये हैं। सारा व श्रद्धा के बयानों को भी चार्जशीट में शामिल किया गया है। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने चार्जशीट कोर्ट में पेश की है। इस मामले में आठ आरोपी जेल में बंद हैं, जबकि 25 आरोपी जमानत पर बाहर हैं। बताया जा रहा है कि अभी भी कई लोग हैं, जिनके खिलाफ जांच चल रही है। इस मामले में सपना पट्टी को कई बार जांच के लिए बुलाया गया, लेकिन वे अब भी नहीं आई हैं। इस संबंध में भी कोर्ट को सूचित कर दिया गया है। चार्जशीट में आरोपियों से बरामद ड्रग्स, आरोपियों की व्हाट्सऐप चेट, बैंक डिटेल व 200 गवाहों के बयानों को आधार बनाया गया है। इस मामले की जांच तीन बड़ी एजेंसियां कर रही हैं। ड्रग्स से मामला जुड़ने के बाद इस मामले में एनसीबी को शामिल किया गया था। एनसीबी ने हाई प्रोफाईल सितारों को इस मामले में जांच के लिए बुलाया था। सारा अली खान, श्रद्धा कपूर आदि से भी घंटों पूछताछ की गई थी। उनके बयानों को चार्जशीट में पेश किया गया है। एनसीबी ने मुख्य आरोपी रिया और शोविक को मुख्य आरोपी बनाया है। सुशांत के पिता ने इस मा

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top