एसएसपी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी की नई पहल,खुला लॉ एंड ऑर्डर सेल

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

गाजियाबाद एसएसपी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी की नई पहल कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने और अधिक सुदृढ बनाने तथा जनशक्ति का बेहतर उपयोग करने के लिए जिला गाजियाबाद में पहली बार खोला गया लॉ एंड आर्डर सेल

एसएसपी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी आधिकारिक वक्तव्य में बताया जिला गाजियाबाद में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने एवं आकस्मिक स्थिति में पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता के कियान्वयन एवं परीक्षा तथा अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत जनपद में तत्काल प्रभाव से लॉ एण्ड ऑर्डर सेल का गठन किया गया है।



लॉ एण्ड ऑर्डर सेल के नोडल अधिकारी प्रभात कमार क्षेत्राधिकारी कार्यालय जनपद गाजियाबाद एवं प्रवीण कुमार शर्मा , निरीक्षक ( पुलिस लाइन ) को तत्काल प्रभाव से प्रभारी नामित किया गया है ।

लॉ एण्ड ऑर्डर सेल के प्रभारी जनपद में पुलिस / पीएसी का विवरण अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रतिदिन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे और जनपद में आयोजित होने वाली परीक्षाओ एवं अन्य प्रकार के वृहद कार्यक्रम तथा कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने पर आकस्मिकता की स्थिति में अल्पावधि में सम्बन्धित स्थल हेतु अघोहरताक्षी अथवा नोडल अधिकारी के आदेशानुसार आवश्यकता के अनुरूप पुलिस बल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ।

आकस्मिकता की स्थिति में भेजे जाने वाला पुलिस बल मय दंगा नियंत्रण उपकरणों के प्रस्थान करना सुनिश्चित करेगा तथा जनपद स्तर से भेजे जाने वाले पुलिस बल हेतु वाहन पुलिस लाइन से उपलब्ध कराया जायेगा ।

पुलिस उपाधीक्षक , अभिसूचना , गाजियाबाद एवं अपर पुलिस अधीक्षक , ( नगर / देहात / यातायात ) गाजियाबाद प्रतिदिन एल ओ सेल से समन्वय स्थापित करते हुए जनपद में आयोजन होने वाले जुलूसों / शोभायात्राओं , पर्वो एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों एवं घटनाओं के विषय में नोडल अधिकारी से विचार विमर्श करते हुए एलओ सेल को इनपुट / विवरण समय से उपलब्ध कराकर आवश्यकतानुसार पुलिस प्रबन्ध / सूचारू यातायात व्यवस्था करायेंगे तथा सम्पूर्ण विवरण सांयकाल अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत कराना सुनिश्चित करेंगे ।

नोडल अधिकारी अपनें पूर्व आवंटित कार्यो के साथ - साथ उक्त कार्यों का निष्पादन भी करेंगे ।

epmty
epmty
Top