एसएसपी अभिषेक यादव ने किया नए बॉडी प्रोटेक्टर के गुणवत्ता का आत्म परीक्षण

मुजफ्फरनगर जिला मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस लाइन ग्राउंड में अपने ऊपर पत्थरों से अटैक करा कर नए बॉडी प्रोटेक्टर की गुणवत्ता का आत्म परीक्षण किया।नए बॉडी प्रोटेक्टर में फुल बॉडी आर्मर,शोल्डर पैड, आर्म गार्ड, फ्रंट और बैक शील्ड हेलमेट को शामिल किया गया है।





किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस में एंट्री रायट और दंगा नियंत्रण करने के लिए के दंगा नियंत्रण उपकरणों को बेटर और अपग्रेड करने का काम शुरू हो गया है। जिसके चलते मुज़फ्फरनगर पुलिस में नए बॉडी प्रोटेक्टर में फुल बॉडी आर्मर,शोल्डर पैड, आर्म गार्ड, फ्रंट और बैक शील्ड हेलमेट को शामिल किया गया है। जिसका सैल्फ डेमो एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस लाइन ग्राउंड में अपने ऊपर पत्थरों से अटैक करा कर नए बॉडी प्रोटेक्टर की गुणवत्ता का स्वयं परीक्षण किया,कि ये बॉडी आर्मर शोल्डर पैड, आर्म गार्ड, फ्रंट और बैक शील्ड हेलमेट कितने मजबूत है।






इस डेमो के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि हमारा जो दंगा नियत्रण उपकरण है उनको बेटर और अपग्रेड करने के लिए विभिन्न प्रकार से टेस्टिंग कर रहे है। बॉडी प्रोटेक्टर के ने माडल्स को हमने मंगवाया है उसके टेस्टिंग हो रही है क्योंकि हमारे लिए जो पहला इंसीडेंट होता है वो पथराव का होता है उसमे पत्थर का सबसे बड़ा खतरा होता है। हैलमेट और बॉडी प्रोटेक्शन का पत्थर से कितना इंपैक्ट प्रोटेक्शन है कितना सक्षम है उसे बचने में उसकी हम टैस्टिंग कर रहे है।उसमे अभी कुछ नये हैलमेट ख़रीदे गए है जो यूपी पुलिस और मुज़फ्फरनगर के पास हैलमेट थे यह उनसे बेहतर प्रोटेक्शन देते है। उसको ट्राई किया है उसमे आगे से जाली डबल फाइवर ग्लास की प्रोटेक्शन है , और पीछे से गर्दन के लिए भी कवरेज है। जो बॉडी प्रोटेक्टर है उसको भी हम टैस्ट कर रहे है। जो नये बॉडी प्रोटेक्टर ख़रीदे जाने है वो कितने सक्षम है। इनको हम अपग्रेड कर रहे है। हैलमेट और बॉडी प्रोटेक्शन का पत्थर से कितना इंपैक्ट प्रोटेक्शन है कितना सक्षम है उसे बचने में उसकी हम टैस्टिंग कर रहे है। इसमें विभिन्न कंपनियों से टैस्टिंग कराकर जो सबसे ज्यादा सक्षम है उसको चुना जायेगा। हमने पत्थरों के माध्यम से ही टैस्टिंग कराई है क्योकि सबसे पहला प्रॉब्लम आता है वो पथराव का ही आता है। जब पत्थर आता हो तो उसका बॉडी पर कितना दबाव है। मैने उसको खुद अपने ऊपर टेस्ट किया है। स्टैंडर्ड के मुताबिक ठीक है अभी हम कुछ और कम्पनी से भी मंगाकर टेस्ट करेंगे। जो पुलिस कर्मी की सुरक्षा के लिए सबसे बेहतर और मजबूत होगा उसको चूज करके फ़ाइनल किया जायेगा।

epmty
epmty
Top